मुंबई:अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता रवि किशन एक बड़ा खुलासा करते नजर आए. उन्होंने साझा करते हुए कहा कि उन्हें एक ऐसी महिला से कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा कि वह महिला आज एक बड़ी हस्ती बन गई हैं. उन्होंने उसका नाम लिए बगैर खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें महिला द्वारा रात में बुलाया गया था और कॉफी की पेशकश की गई थी. एक शो के दौरान उन्होंने यह खुलासा किया.
Ravi Kishan : कास्टिंग काउच पर रवि किशन ने कह दी ये बड़ी बात, बोले- वह महिला अब... - रवि किशन खबर
फेमस एक्टर और राजनेता रवि किशन ने कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह भी इसका शिकार हुए थे.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में चैट शो 'आप की अदालत' में रवि से कास्टिंग काउच के बारे में पूछा गया था. इस पर उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि हां और यह कुछ ऐसा है, जो इंडस्ट्री में होता है, लेकिन मैं किसी तरह बच निकला. मेरे पिता ने मुझे सिखाया था कि मुझे अपने काम को ईमानदारी से करना चाहिए, मैं कभी भी शॉर्टकट नहीं लेना चाहता था. उन्होंने आगे कहा कि मुझे यह पता था कि मैं प्रतिभाशाली हूं और बिना शॉर्टकट के भी आगे निकल जाऊंगा.
रवि किशन ने कहा, मैं उसका नाम नहीं ले सकता क्योंकि वह अब एक बड़ी हस्ती बन गई है. मुझे कॉफी पीने के लिए रात में पेशकश की गई थी. मुझे लगा कि लोग इसे दिन में पीना पसंद करते हैं, इसलिए मुझे कुछ गलत इशारा मिला और मैंने पीने से इनकार कर दिया. भोजपुरी फिल्म उद्योग के एक बड़े स्टार रवि ने हिंदी, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी शानदार काम की दम पर जाने जाते हैं. उन्हें हाल ही में वेब सीरीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर' में देखा गया था और उन्होंने एक सिंगिंग रियलिटी शो 'स्वर्ण स्वर भारत' की मेजबानी की थी. (आईएएनएस)
यह भी पढ़ें:Akanksha Suicide Case: आकांक्षा दुबे की मौत पर सिंगर ने जताया शोक, यूजर्स ने लताड़ दिया