हैदराबादःभोजपुरी और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके 'भईया जी' रवि किशन राजनीति में भी एक्टिव हैं. हालांकि, गोरखपुर से बीजेपी सांसद इन दिनों खासा परेशान चल रहे हैं. उन्होंने अपनी परेशानी को फैंस संग ट्विटर पर शेयर किया है. इन दिनों रवि किशन फैमिली हेल्थ को लेकर परेशान चल रहे हैं. हाल ही में बड़े भाई रमेश शुक्ला को उन्होंने खो दिया था. इसी बीच ट्वीट कर उन्होंने अपनी मां के गंभीर बीमारी से जूझने की जानकारी दी है.
भाई को खो चुके रवि किशन को मिली अब ये Sad News, बोलें- महादेव कृपा करें - etv bharat entertainment news
भोजपुरी स्टार रवि किशन की मां कैंसर से जंग लड़ रही है. इसकी दुखद खबर की जानकारी खुद रवि ने सोशल मीडिया पर दी है. इससे पहले रवि ने अपने भाई को खो दिया था.
बता दें कि, उनकी मां जानलेवा बीमारी कैंसर से जूझ रही हैं. उनका इलाज मुंबई के टाटा कैंसर हॉस्पिटल में चल रहा है. अभिनेता ने ट्वीट कर बताया है, 'पिछले कुछ दिनों से परिवार में अपने प्रियजनों के स्वास्थ्य की समस्याओं से लगातार संघर्ष चल रहा है. वर्तमान में मेरी पूजनीय माता जी कैंसर की बीमारी की चपेट में आ गई हैं. जिनका इलाज टाटा कैंसर अस्पताल मुंबई में चल रहा है. महादेव कृपा करें, माता जी जल्द स्वस्थ हों.
इधर, एक्टर के फैंस उनकी मां के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं और साथ ही एक्टर की हिम्मत भी बांध रहे हैं. वहीं, रवि के वर्कफ्रंट की बात करें तो भोजपुरी स्टार रवि को पिछली बार भोजपुरी फिल्म मेरा भारत महान (2022) में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी अहम रोल में थे. वहीं, रवि को हिंदी फिल्म डिसेंट ब्वॉय (2022) में उदय प्रताप सिंह नामक किरदार में देखा गया था. इसके अलावा रवि वेबसीरीज में काम कर रहे हैं. उन्हें पिछली बार वेब-सीरीज द व्हीसलब्लोहर (2021) में जयराज जाटव नामक किरदार में देखा गया था.
ये भी पढ़ें : ट्विटर पर इन 10 सेलेब्स के हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, एक तो रोज करता था यूजर्स से लड़ाई