हैदराबाद:जब से सोशल मीडिया ने जोर पकड़ा है तब से लोगों के मनोरंजन में कई गुना बढ़ोतरी हुई है.इंटरनेट पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो और पर्सनैलिटी वायरल रहा है. इन दिनों दुनियाभर में बॉलीवुड सॉन्ग 'काला चश्मा' का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. इस बीच 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म 'मोहरा' का चार्टबस्टर सॉन्ग तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त ट्रेंड कर रहा है. अब इस गाने पर खुद रवीना टंडन ने एक रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
रवीना की रील वायरल
फिल्म 'मोहरा' का हिट सॉन्ग तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया था. यह सॉन्ग आज भी उतना ही सुपरहिट है, जितना की उस वक्त था.
सोशल मीडिया पर इस तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त के कई रील धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं. अब रवीना टंडन ने अपने ही गाने पर नए अंदाज में नाचकर रील साझा की है.