दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Star Kids Debut : रवीना टंडन की 17 साल की बेटी का बॉलीवुड डेब्यू, अजय देवगन के भतीजे संग बनी जोड़ी - राशा थडानी

Star Kids Debut : अजय देवगन का भतीजा और रवीना टंडन की बेटी साथ में फिल्म करने जा रहे हैं. जानिए फिल्म से जुड़ी से बातें.

Star Kids Debut
रवीना टंडन

By

Published : Jan 21, 2023, 3:16 PM IST

मुंबई :साल 2023 में कई स्टार किड्स बॉलीवुड में अपना खाता खोलेंगे. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा इस साल बॉलीवुड में अपना श्रीगणेश करने जा रहे हैं. इस बीच खबर आई है कि 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी बड़ी हो गई हैं और वह अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. रवीना की बेटी राशा किसी पुराने स्टार के साथ नहीं बल्कि अपनी मां रवीना के को-एक्टर अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन संग बॉलीवुड में धांसू एंट्री लेंगी.

राशा ने अपनी स्कूली पढ़ाई खत्म कर ली है और अब बॉलीवुड में उतरने को तैयार है. राशा से पहले आलिया ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर साल 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में धांसू एंट्री ली थी. अब ऐसी ही धमाकेदार एंट्री की तैयारी राशा और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को डायरेक्टर अभिषेक कपूर बनाने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी पिछली फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' से धमाल किया था.

राशा और अमन को लेकर बनने वाली फिल्म एक्शन एडवेंचर बताई जा रही है, जिसकी शूटिंग मौजूदा साल के गर्मी सीजन में शुरू होगी. फिल्म मे अमन, राशा के हीरो बनेंगे. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अजय देवगन का भी एक खास रोल होगा.

खबरों में आ चुकी हैं रवीना टंडन की बेटी

बता दें, बीते कुछ समय पहले रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब वह अपनी मां संग मंदिर में गई थीं. यहां, से उनकी सूट सलवार में बेहद अट्रैक्टिव तस्वीरें वायरल हुई थी, जिसके बाद उनकी शक्ल की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया से की गई थी. वहीं, अमन अपने अंकल अजय देवगन संग अकसर तस्वीरों में नजर आते हैं, बता दें. फिल्म 'भोला' की शूटिंग के दौरान कई बार अमन और अजय की तस्वीरें साथ में सामने आई हैं.

ये भी पढे़ं : Emergency shoot ends : 'इमरजेंसी' के लिए कंगना रनौत खेल गईं बड़ा दांव, अपनी सारी प्रॉपर्टी गिरवी रख बनाई फिल्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details