मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी ने हाल ही में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. वहीं, हाल ही में अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद राशा गोवा वेकेशन के लिए निकली थी. यहां एयरपोर्ट पर जब राशा को पैपराजी ने देखा तो इस स्टार किड से उन्होंने ग्रेजुएशन पूरी होने की मिठाई की मांग की थी. इस पर राशा ने पैपराजी से वादा करते हुए कहा था कि अगली बार पक्का उन्हें मिठाई खिलाएंगी.
वहीं, अब जब राशा एक बार फिर मुंबई एयरपोर्ट पहुंची तो, उन्होंने अपना किया वादा पूरा किया. कमाल की बात तो यह है कि पैपराजी ने जिस मिठाई की मांग की थी, राशा वही मिठाई पैप्स के लिए लेकर पहुंचीं. जानें राशा ने पैपराजी को कौनसी मिठाई खिलाई.
वीडियो में देख सकते हैं, व्हाइट रंग के क्रॉप टॉप और पिंक रंग की पैंट पहने दिख रहीं राशा अपना किया वादा पूरा कर कितनी खुश हैं. राशा अपने हाथ से मिठाई का डिब्बा खोलकर पैप्स के आगे करती दिख रही हैं. मिठाई के इस डिब्बे में पैप्स की मनपसंद मिठाई काजू कतली है, जिसकी कीमत 600 से रुपये ज्यादा की है.