दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Rasha Thadani : रवीना टंडन की बेटी ने पूरा किया वादा, पैपराजी को खिलाई ग्रेजुएशन होने की मनपसंद मिठाई, देखें वीडियो - राशा थडानी का वीडियो

Rasha Thadani : 'मोहरा' एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी ने पैपराजी से किया अपना पहला वादा हफ्तेभर में ही पूरा कर दिया है. पैप्स ने उनसे ग्रेजुएशन पूरी होने की मिठाई मांगी थी और राशा ने उन्हें मिठाई खिला दी और वो भी उनके पसंद की. देखें वीडियो.

Rasha Thadani
रवीना टंडन की बेटी

By

Published : Jun 5, 2023, 10:46 AM IST

Updated : Jun 5, 2023, 11:09 AM IST

मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी ने हाल ही में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. वहीं, हाल ही में अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद राशा गोवा वेकेशन के लिए निकली थी. यहां एयरपोर्ट पर जब राशा को पैपराजी ने देखा तो इस स्टार किड से उन्होंने ग्रेजुएशन पूरी होने की मिठाई की मांग की थी. इस पर राशा ने पैपराजी से वादा करते हुए कहा था कि अगली बार पक्का उन्हें मिठाई खिलाएंगी.

वहीं, अब जब राशा एक बार फिर मुंबई एयरपोर्ट पहुंची तो, उन्होंने अपना किया वादा पूरा किया. कमाल की बात तो यह है कि पैपराजी ने जिस मिठाई की मांग की थी, राशा वही मिठाई पैप्स के लिए लेकर पहुंचीं. जानें राशा ने पैपराजी को कौनसी मिठाई खिलाई.

वीडियो में देख सकते हैं, व्हाइट रंग के क्रॉप टॉप और पिंक रंग की पैंट पहने दिख रहीं राशा अपना किया वादा पूरा कर कितनी खुश हैं. राशा अपने हाथ से मिठाई का डिब्बा खोलकर पैप्स के आगे करती दिख रही हैं. मिठाई के इस डिब्बे में पैप्स की मनपसंद मिठाई काजू कतली है, जिसकी कीमत 600 से रुपये ज्यादा की है.

इतना ही नहीं, राशा ने ना केवल पैप्स को मिठाई खिलाई बल्कि खुद भी खाई और कहा कि काजू कतली उनके फेवरेट मिठाई में से एक है. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैंस राशा की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

राशा के बारे में बता दें, हाल ही में उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है. राशा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. यहां तक वह अपनी स्टार मां रवीना टंडन संग कई सेलेब्स पार्टी में भी नजर आती हैं. राशा फिल्मों में आएंगी या नहीं इस पर रवीना ने अभी कुछ भी नहीं बताया है.

ये भी पढे़ं : Rasha Thadani : पैपराजी ने मांगी ग्रेजुएशन पूरी करने की मिठाई, तो रवीना टंडन की बेटी ने दिया ये रिप्लाई

Last Updated : Jun 5, 2023, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details