दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Tim Cook India : रवीना टंडन से लेकर AR रहमान तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने Apple के सीईओ के साथ दिए पोज - मौनी रॉय

भारत दौरे पर आए एप्पल के सीईओ टिम कुक ने सोमवार को मुंबई में अपना पहला रिटेल स्टोर लॉन्च किया. इस लॉन्चिंग इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, ऑस्कर विजेता एआर रहमान जैसे कई जाने-माने सेलेब्स पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 18, 2023, 7:28 AM IST

Updated : Apr 18, 2023, 7:51 AM IST

मुंबई : एप्पल के सीईओ टिम कुक हाल ही में बिजनेस ट्रिप पर भारत आए हैं. टेक जायंट एप्पल (Tech Giant Apple) ने सोमवार को मुंबई में अपना पहला रिटेल स्टोर लॉन्च किया. इस खास मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, एआर रहमान, माधुरी दीक्षित, मौनी रॉय और उनके पति सूरज नांबियार, सिंगर अरमान मलिक और फराह खान अली जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स निजी स्टोर लॉन्च इवेंट में पहुंचे.

सेलिब्रिटीज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर Apple CEO के साथ कुछ तस्वीरें साझा कीं. पद्मश्री से सम्मानित की गई बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इवेंट की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एप्पल सीईओ टिम कुक के साथ एक नाइट आउट.' तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने बेटे रणबीर के साथ एप्पल के सीईओ के साथ पोज देती हुई देखी जा सकती हैं.

वहीं,ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने भी एक तस्वीर साझा की है और उसके कैप्शन में लिखा है, 'हम किस बारे में बात कर रहे हैं? कोई अनुमान? Apple टिम कुक सेब स्टोर मुंबई.'

बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर टिम के साथ एक सेल्फी साझा की, जिसे व्हाइट दिल वाले इमोजी के साथ कैप्शन दिया, 'भारत के पहले एप्पल स्टोर के लॉन्च पर दो लीजेंड्स से मुलाकात की और मेरा गाना 'सुन माही' देखा. कितनी प्यारी शाम है.'

ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की मेकर कार्तिकी गोंसाल्विस ने एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'Apple के CEO टिम कुक के साथ Apple की बैठक की रात थी बेहद खास. इस अद्भुत कार्यक्रम का हिस्सा बनना और इतने सारे अद्भुत लोगों की उपस्थिति में होना एक सम्मान की बात थी. Apple BKC में भारत में पहला स्टोर बहुत जल्द खुल रहा है.'

'नागिन' फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'आप अक्सर खुद को इस दिन और उम्र में एक ब्रांड होने के बारे में सोचते हुए पाते हैं. मैं भाग्यशाली हूं कि मैं उस शख्स से मिली जो मेरी पीढ़ी के सबसे आइकोनिक ब्रांडों में से एक को चलाते हैं. टिम कुक.' वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने लिखा, 'व्हाट ए स्टोर. व्हाट ए स्टोरी टिम कुक.'

मुंबई में एप्पल बीकेसी (Apple BKC) स्टोर मंगलवार से जनता के लिए काम करना शुरू कर देगा. भारत में कंपनी के दूसरे आउटलेट का उद्घाटन गुरुवार को दिल्ली के प्रमुख साकेत मॉल (Saket mall in Delhi) में होगा.

यह भी पढ़ें :Madhuri Dixit : माधुरी दीक्षित ने एप्पल CEO टिम कुक के साथ उठाया टेस्टी वड़ा पाव का लुत्फ, बोली- Better Welcome To Mumbai

Last Updated : Apr 18, 2023, 7:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details