दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Raveena Tandon : रवीना टंडन ने दिव्यांग बच्चों के साथ गुजारा समय, बोलीं 'थैंक्स फोर अनफिल्टर्ड लव' - spinabifidawarriors

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी मस्त अदाओं के लिए मस्त-मस्त गर्ल के रूप में जानी जाती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस कई सोशल वर्क से भी जुड़ी रहती हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Raveena Tandon
रवीना टंडन

By

Published : Apr 11, 2023, 3:48 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन एक्टिंग के साथ-साथ सोशल वर्क में काफी एक्टिव रहती हैं. सोमवार शाम को एक्ट्रेस दिव्यांगों के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं. वहीं सोमवार को एक्ट्रेस ने इवेंट में शामिल होने का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर एक प्यारे से एक गाने के साथ पोस्ट की है. वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी लोग लाइक कर रहे हैं. वीडियो में रवीना के प्यार-दुलार से बच्चे काफी उत्साहित दिख रहे हैं.

एक्ट्रेस रवीना टंडन की ओर से सोशल साइट इंस्टारग्राम पर वीडियो के साथ कैप्सन में इवेंट के आयोजकों को धन्यवाद दिया गया है. एक्ट्रेस ने लिखा है, स्पाइना बिफिडा फाउंडेशन के इवेंट में जाकर खुशी मिली. अनफिल्टर्ड लव की एक शाम गुजारना काफी आनंदित क्षण था. बच्चों से सम्मानित होना मेरे लिए बहुत खास था. मेरे लाइफ के बेस्ट मूवमेंट्स में से एक देने के लिए डॉक्टर संतोष कर्मकार और मेरे सभी बच्चों को थैंक्स. ये 9 साल का जुड़ाव है. आगे भी और बहुत कुछ होना बाकी है. रवीना टंडन ने कहा ये बच्चे मेरी प्रेरणा और लाइफ का बड़ा अचीवमेंट है.

फिजिकली चैलेंज्ड बच्चों गोद में उठा रवीना ने किया किस
इंस्टारग्राम पर वीडियो के साथ एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सचिन-जिगर और अरिजीत सिंह द्वारा गाये 'अपना बना ले..' गाना भी पोस्ट किया है. वीडिया फिजिकली चैलेंज्ड बच्चों को कहीं गोद में उठा कर किसिंग कर रही हैं तो कहीं बच्चे उनको किस करते दिख रहे हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस बच्चों को बड़े प्यार से सहलाती-दुलारती दिख रही हैं. वहीं कुछ बच्चियों और महिलाओं एक्ट्रेस के साथ तस्वीरें लेती दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें-पशुओं को ठंड से बचाने के लिए रवीना टंडन ने कानपुर प्राणी उद्यान में भेजी हीटर और दवाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details