मुंबई : उज्जैन के महाकाल मंदिर में अक्सर वीवीआईपी/वीआईपी का तांता लगा रहता है. इसी कड़ी में रविवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने महाकाल के धाम में हाजिरी लगाई. इस दौरान उन्होंने बाबा के दरबार में पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. वहीं, रवीना ने इस खास पल की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिसमें बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आईं. इससे पहले एक्ट्रेस महाशिवरात्रि के मौके पर काशी पहुंची थीं. वहां उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन किया.
रवीना टंडन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर महाकाल दर्शन की कुछ तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने शिव मंत्र के साथ कैप्शन दिया है, 'हर हर महादेव. ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्. श्रवणनयनजं वा मानसं वापराधम, विहितमविहितं वा सर्वमेतत्क्षमस्व, जय-जय करुणाब्धे, श्री महादेव शम्भो.'
जैसा कि तस्वीर में देखा जा सकता है कि मंदिर परिवर के पुजारी रवीना टंडन के माथे पर तिलक लगाते हैं. इसके बाद रवीना विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करती हैं. अगली तस्वीर में एक्ट्रेस गले में फूलों की माला और सफेद रंग से लिखे मंत्रों का काला चादर पहनी हुई नजर आती हैं. इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर के सदस्यों के साथ एक प्यारी कैमरे में कैद की.