हैदराबाद : बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने सेलेब्स के लिए बीती 20 अक्टूबर रात एक ग्रैंड दिवाली पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में कई बॉलीवुड सितारों ने दस्तक दी थी. स्टार किड्स सुहाना कपूर, शनाया कपूर और अनन्या पांडे भी इस पार्टी में खूब सज-धजकर पहुंची थीं. अब इस पार्टी से एक वीडियो और कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन, ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित और काजोल जमकर पार्टी करती दिख रही हैं.
एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इस पार्टी की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. रवीना ने जो वीडियो और तस्वीरें साझा की हैं, उसमें माधुरी दीक्षित पर्पल साड़ी में अपने पति डॉक्टर श्रीराम नेने संग दिख रही हैं. रवीना ने ग्रीन लहंगा, ऐश्वर्या राय पिंक ड्रेस में हैं. तस्वीर में काजोल और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी ब्लू कॉस्ट्यूम में दिख रहे हैं.
वहीं, एक वीडियो में यह सभी डांस करते दिख रहे हैं. एक तस्वीर में रवीना एक्टर अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू संग दिख रही हैं. इस पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.