दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Raveena Tandon : विराट कोहली-सुनील शेट्टी के बाद रवीना टंडन का नॉर्वे के डांस क्रू संग धमाका, 'टिप-टिप' गाने पर लगाई आग - रवीना टंडन नॉर्वे डांस ग्रुप संग

Raveena Tandon : विराट कोहली और सुनील शेट्टी संग धमाका करने के बाद नॉर्वे के डांस ग्रुप द क्वीक स्टाइल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन संग टिप-टिप बरसा पानी पर धूम मचा दी है.

Raveena Tandon
रवीना टंडन

By

Published : Mar 18, 2023, 9:52 AM IST

मुंबई : सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ता जा रहा है. अब बच्चा-बच्चा इंस्टा रील बनाकर स्टार बनना चाहता है. भारत में इसका क्रे दिन-रात बढ़ रहा है और बच्चे-बूढ़े, महिला और नौजवान सब पर इंस्टा रील का भूत सवार हो गया है. इधर, नॉर्वे का द क्वीक स्टाइल ग्रुप भी भारत में काम की तलाश में बॉलीवुड गानों की धुन पर जमकर थिरक रहा है और तो आलम यह हो गया है कि यह पॉपुलर रील ग्रुप बॉलीवुड स्टार्स संग नाच रहा है. कई बॉलीवुड स्टार्स संग अपने डांस का जलवा दिखा चुका ग्रुप अब बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन संग उनके ही सुपरहिट सॉन्ग टिप-टिप बरसा पानी पर जमकर नाचा है. यहां देखें वीडियो

रवीना ने अपने स्टाइल से लगाई आग

रवीना टंडन संग इस डांस ग्रुप ने टिप-टिप बरसा पानी गाने पर डांस कर आग लगा दी है. वहीं, रवीना टंडन भी 48 साल की उम्र में 25 साल की उम्र की लड़की से कम नहीं लग रही हैं. रवीना टंडन हाईवेस्ट डेनिम ब्लैक रंग का क्रॉप टॉप पहन वीडियो में आग लगा दी है. इस रील पर 3 लाख 61 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

सुनील शेट्टी संग भी जमाया था रंग

इससे पहले नॉर्वे डांस ग्रुप ने बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी के सुपरहिट सॉन्ग 'आंखों में बसे हो तुम' पर जबरदस्त डांस किया था. इस रील के लास्ट में सुनील शेट्टी की एंट्री ने भी आग लगा दी थी.

मुंबई की लॉकल ट्रेन में भी नाचा था ग्रुप

बता दें, यह पॉपुलर डांस ग्रुप इन दिनों इंडिया में है और जमकर रील बना रहा है. हाल ही में इस ग्रुप ने मुंबई की लॉकल ट्रेन में सॉन्ग 'साथिया' पर खूबसूरत डांस किया था. वहीं, मुंबई लॉकल में ग्रुप ने हिंदी सिनेमा का आइकॉनिक ओल्ड सॉन्ग लेके पहला-पहला प्यार पर भी धूम मचा दी थी. इतना ही नहीं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी इस ग्रुप का दिवाना है और उनके साथ रील बनाई थी.

ये भी पढे़ं : Raveena Tandon on Rape Scene: रेप सीन करने पर रवीना टंडन रखती थी ये शर्त, कहती थीं- ठीक है कर लो, लेकिन...

ABOUT THE AUTHOR

...view details