मुंबई : सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ता जा रहा है. अब बच्चा-बच्चा इंस्टा रील बनाकर स्टार बनना चाहता है. भारत में इसका क्रे दिन-रात बढ़ रहा है और बच्चे-बूढ़े, महिला और नौजवान सब पर इंस्टा रील का भूत सवार हो गया है. इधर, नॉर्वे का द क्वीक स्टाइल ग्रुप भी भारत में काम की तलाश में बॉलीवुड गानों की धुन पर जमकर थिरक रहा है और तो आलम यह हो गया है कि यह पॉपुलर रील ग्रुप बॉलीवुड स्टार्स संग नाच रहा है. कई बॉलीवुड स्टार्स संग अपने डांस का जलवा दिखा चुका ग्रुप अब बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन संग उनके ही सुपरहिट सॉन्ग टिप-टिप बरसा पानी पर जमकर नाचा है. यहां देखें वीडियो
रवीना ने अपने स्टाइल से लगाई आग
रवीना टंडन संग इस डांस ग्रुप ने टिप-टिप बरसा पानी गाने पर डांस कर आग लगा दी है. वहीं, रवीना टंडन भी 48 साल की उम्र में 25 साल की उम्र की लड़की से कम नहीं लग रही हैं. रवीना टंडन हाईवेस्ट डेनिम ब्लैक रंग का क्रॉप टॉप पहन वीडियो में आग लगा दी है. इस रील पर 3 लाख 61 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
सुनील शेट्टी संग भी जमाया था रंग