दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Rashmika Mandanna : 'पुष्पा' फेम रश्मिका मंदाना को 80 लाख का चूना लगा या नहीं, सामने आया सच, जानें - Rashmika Mandanna dupe her of Rs 80 lakh

Rashmika Mandanna : रश्मिका मंदाना को लेकर खबर आई थी कि उनके मैनेजर ने उन्हें 80 लाख रुपये का चूना लगाया है. अब इस खबर की पूरी सच्चाई सामने आ गई है.

Rashmika Mandanna
रश्मिका मंदाना

By

Published : Jun 20, 2023, 10:02 AM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को लेकर बीते दिन खबर आई थी कि उनके मैनेजर ने हेरा-फेरी कर उन्हें 80 लाख रुपये का चूना लगाया है. बताया जा रहा है कि इस बाबत एक्ट्रेस ने कोई पुलिस शिकायत दर्ज ना कराते हुए खुद की अपने मैनेजर के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उसे कंपनी से बाहर कर दिया. अब इस खबर की सच्चाई सबके सामने आई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका मंदाना के हवाले से खबर आई है कि वह और उनके मैनेजर सौहार्दपूर्ण से अलग हो गये हैं और उन्होंने एक्ट्रेस को कोई चूना नहीं लगाया है. मैनेजर ने एक्ट्रेस को 80 लाख रुपये का चूना लगाया है, यह खबर झूठी है. बता दें, इन दिनों रश्मिका मंदाना अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं और इस दौरान उन्होंने अपने मैनेजर से औपचारिक तौर पर दूरी बना ली है.

बता दें, रश्मिका मंदाना इन दिनों पैन इंडिया और टॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. वह पुष्पा-2 में एक बार फिर नजर आएंगी. रश्मिका को पिछली बार दो बॉलीवुड फिल्में गुडबॉय और मिशन मजनू में देखा गया था. रश्मिका की दोनों ही बॉलीवुड फिल्म फ्लॉप रहीं.

इसके बाद से वह एक बार फिर टॉलीवुड सिनेमा की ओर दौड़ी हैं. रश्मिका ने टॉलीवुड एक्टर नितिन के साथ ही एक फिल्म साइन की थी. वहीं, अब वह अपनी कई अपकमिंग फिल्मों पर ध्यान दे रही हैं.

रश्मिका ने साल 2016 में फिल्म किरिक पार्टी से अपने करियर की शुरूआत की थी. करियर के 7 सालों में अभी तक रश्मिका मंदाना ने 7 से ज्यादा हिट फिल्में दी हैं, जिसमें एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म से लेकर पुष्पा- द राइज भी शामिल है.

ये भी पढ़ें : Shahid Rashmika : शाहिद कपूर संग रोमांस करेंगी रश्मिका मंदाना, एक्शन-कॉमेडी फिल्म में दिखेगी ये जोड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details