हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को लेकर बीते दिन खबर आई थी कि उनके मैनेजर ने हेरा-फेरी कर उन्हें 80 लाख रुपये का चूना लगाया है. बताया जा रहा है कि इस बाबत एक्ट्रेस ने कोई पुलिस शिकायत दर्ज ना कराते हुए खुद की अपने मैनेजर के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उसे कंपनी से बाहर कर दिया. अब इस खबर की सच्चाई सबके सामने आई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका मंदाना के हवाले से खबर आई है कि वह और उनके मैनेजर सौहार्दपूर्ण से अलग हो गये हैं और उन्होंने एक्ट्रेस को कोई चूना नहीं लगाया है. मैनेजर ने एक्ट्रेस को 80 लाख रुपये का चूना लगाया है, यह खबर झूठी है. बता दें, इन दिनों रश्मिका मंदाना अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं और इस दौरान उन्होंने अपने मैनेजर से औपचारिक तौर पर दूरी बना ली है.
बता दें, रश्मिका मंदाना इन दिनों पैन इंडिया और टॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. वह पुष्पा-2 में एक बार फिर नजर आएंगी. रश्मिका को पिछली बार दो बॉलीवुड फिल्में गुडबॉय और मिशन मजनू में देखा गया था. रश्मिका की दोनों ही बॉलीवुड फिल्म फ्लॉप रहीं.