हैदराबाद:पोंगल त्योहार को देश भर में धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस बार यह त्योहार रविवार (15 जनवरी) को पड़ रहा है. ऐसे में लोग अपने नए कपड़े और फैशन को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. त्योहार के सेलिब्रेशन में क्या अलग पहनें, आपके इस प्रश्न का जवाब हम लेकर आए हैं...साड़ी से लेकर गाउन या स्कर्ट किसी भी आउटफिट को सेलेक्ट कर आप अपने लुक को बेहद स्टाइलिस्ट बना सकती हैं. यहां देखें साउथ एक्ट्रेसेज का शानदार कलेक्शन. रश्मिका मंदाना सामंथा, नयनतारा समेत अन्य एक्ट्रेसेज की इस आउटफिट स्टाइल पर आपकी नजरें थेम जाएंगी.
साईं पल्लवी का सि्ंपल लुक अपनाकर आप अपने फेस्टिव लुक को और भी शानदार बना सकती हैं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए ओवरसाइज़्ड बाली और कम से कम मेकअप के साथ खुले सीधे बाल रखे.
बेहद खूबसूरत तृषा कृष्णन का पारंपरिक लुक सिफॉन पर्पल साड़ी ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ बेहद हसीन लग रहा है. ट्राई करें. तृषा ने अपने लुक को बिंदी से टॉप किया. इसके साथ ही सॉफ्ट स्ट्रेट हेयर और ग्लैम मेकअप के साथ उनका लुक खिल गया है.