दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Outfits for Pongal 2023: पोंगल पर होना है तैयार तो रश्मिका मंदाना से साईं पल्लवी तक, यहां है शानदार कलेक्शन - साईं पल्लवी पोंगल स्टाइल

पोंगल फेस्टिवल के लिए रेडी होना है तो टॉलीवुड एक्ट्रेस के ये लुक बेहद खूबसूरत हैं और आप इसे आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं. यहां देखिए कलेक्शन.

Outfits for Pongal 2023
Etv Bharat

By

Published : Jan 13, 2023, 11:08 PM IST

हैदराबाद:पोंगल त्योहार को देश भर में धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस बार यह त्योहार रविवार (15 जनवरी) को पड़ रहा है. ऐसे में लोग अपने नए कपड़े और फैशन को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. त्योहार के सेलिब्रेशन में क्या अलग पहनें, आपके इस प्रश्न का जवाब हम लेकर आए हैं...साड़ी से लेकर गाउन या स्कर्ट किसी भी आउटफिट को सेलेक्ट कर आप अपने लुक को बेहद स्टाइलिस्ट बना सकती हैं. यहां देखें साउथ एक्ट्रेसेज का शानदार कलेक्शन. रश्मिका मंदाना सामंथा, नयनतारा समेत अन्य एक्ट्रेसेज की इस आउटफिट स्टाइल पर आपकी नजरें थेम जाएंगी.

रश्मिका मंदाना
सामंथा रुथ प्रभु

साईं पल्लवी का सि्ंपल लुक अपनाकर आप अपने फेस्टिव लुक को और भी शानदार बना सकती हैं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए ओवरसाइज़्ड बाली और कम से कम मेकअप के साथ खुले सीधे बाल रखे.

रकुल प्रीत सिंह
साईं पल्लवी

बेहद खूबसूरत तृषा कृष्णन का पारंपरिक लुक सिफॉन पर्पल साड़ी ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ बेहद हसीन लग रहा है. ट्राई करें. तृषा ने अपने लुक को बिंदी से टॉप किया. इसके साथ ही सॉफ्ट स्ट्रेट हेयर और ग्लैम मेकअप के साथ उनका लुक खिल गया है.

तृषा कृष्णन

नयनतारा का स्कर्ट लुक भी आप ट्राई कर सकती हैं, जो कि पारंपरिक लुक से अलग हटकर है.

नयनतारा

श्रुति हासन की काली साड़ी पोंगल के लिए बेस्ट है. उन्होंने अपने लुक को झुमका और कड़ा से एक्सेसराइज किया. श्रुति का सेंस ऑफ स्टाइल शानदार है.

श्रृति हासन
अदिति
तमन्ना भाटिया

यह भी पढ़ें:The Fabelmans Trailer: रिलायंस एंटरटेनमेंट ने भारतीय दर्शकों के लिए फिर से रिलीज किया 'द फैबलमैन्स' का ट्रेलर

ABOUT THE AUTHOR

...view details