हैदराबाद : इंडियन सिनेमा की 'श्रीवल्ली' रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी पिछली रिलीज फिल्म एनिमल की सक्सेस को इन्जॉय कर रही हैं. फिल्म एनिमल ने रश्मिका ने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की पत्नी का रोल प्ले किया है. फिल्म एनिमल का परचम अभी भी बॉक्स ऑफिस पर लहरा रहा है. एनिमल का कलेक्शन 900 करोड़ के करीब है. फिल्म बीती 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी और पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस हिला डाला था. अभी तक एनिमल की सक्सेस पार्टी नहीं हुई है, लेकिन अब इसका जश्न होने जा रहा है. रश्मिका मंदाना को लेकर कहा जा रहा है कि एनिमल की सक्सेस पार्टी में शामिल होने के लिए रश्मिका ने पुष्पा 2 की शूटिंग को बीच ही छोड़ ब्रेक ले लिया है.
'एनिमल' की सक्सेस पार्टी का अब होगा जश्न, रश्मिका मंदाना ने बीच में छोड़ी 'पुष्पा 2' की शूटिंग - रश्मिका मंदाना पुष्पा 2
Rashmika Mandanna : साउथ सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना कल मुंबई में एनिमल की सक्सेस पार्टी में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस ने अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 की शूटिंग को बीच में ही छोड़ दिया है.
Published : Jan 6, 2024, 10:14 AM IST
|Updated : Jan 6, 2024, 11:00 AM IST
गौरतलब है कि पुष्पा 2 की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म की शूटिंग के कई शेड्यूल पहले ही पूरे हो चुके हैं और अब रश्मिका के सीन शूट हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, रश्मिका पुष्पा 2 का हेक्टिक शेड्यूल (ज्यादा बिजी) पर हैं. वहीं, कहा जा रहा है कि रश्मिका ने फिल्म के प्रोड्यूसर से एनिमल की सक्सेस पार्टी में जाने की परमिशन ली है.
वहीं, रश्मिका कल मुंबई पहुंचकर एनिमल की सक्सेस पार्टी ज्वॉइन करेंगी और फिर वापस हैदराबाद आकर फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी. बता दें, पुष्पा 2 इसी साल स्वंतत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म में फहाद फासिल, जगपति बाबू, प्रकाश राज, सुनील और कई कलाकार नजर आएंगे.