मुंबई:मेगास्टार अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'गुडबाय' से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार साउथ की सनसनी रश्मिका मंदाना बॉलीवुड डेब्यू पर बड़ी बात कही है. एक्ट्रेस ने कहा कि उनके लिए हिंदी में डबिंग करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण था. रश्मिका मंदाना विकास बहल निर्देशित फिल्म में तारा भल्ला की भूमिका निभाती नजर आएंगी.
बता दें कि तारा भल्ला उग्र, मनोरंजक के साथ ही रूढ़िवादी निर्णय पर भी सवाल उठाती हैं. वह तर्क में विश्वास करती है लेकिन भावनाओं के महत्व को समझती है. इस फिल्म के द्वारा रश्मिका पहली बार किसी पूरी फिल्म को हिंदी में डब करती नजर आएंगी. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए हर समय और सभी भाषाओं में डबिंग करना बहुत मुश्किल काम है. मेरे लिए, हिंदी में डबिंग करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण था लेकिन साथ ही साथ मैंने एक नई भाषा भी सीखी. अब मुछे एक और भाषा आती है.