मुंबई:साउथ के साथ ही बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग के दम पर रश्मिका मंदाना आज एक अलग ही मुकाम है. ये कह लें कि पुष्पा की श्रीवल्ली आज सफलता की बुलंदियों को छू रही हैं तो ये ज्यादा नहीं होगा. फिल्म इंडस्ट्री में सात वर्ष कंप्लीट करने वाली एक्ट्रेस इंडस्ट्री को 'एनिमल', 'गीता गोविंदम' जैसी सफल फिल्में दे चुकी हैं. 'नेशनल क्रश' ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने जर्नी के बारे में बात की है, पोस्ट में 'एनिमल' की 'गीतांजलि' ने बताया है कि वह एक छोटी बच्ची की तरह अभी भी वहीं पर हैं, जहां वह कल थीं.
बता दें कि रश्मिका ने इंडस्ट्री में अपने सात साल कंप्लीट कर लिए हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक लवली तस्वीर शेयर कर रश्मिका ने इमोशनल नोट भी लिखा. 'गीतांजलि' ने लिखा 'कभी-कभी आप रुककर सोचते हैं कि यह सब कैसे हुआ, यह सब कब हुआ और यह सब क्यों हुआ...मुझे बहुत खुशी है कि यह सब हुआ! मैं आभारी हूं और मुझे शांति भी मिलती है कि वह सब कुछ है, जिसका मैंने हमेशा सपना देखा है... मैं खुश हूं कि मुझे इसका एहसास है और मैं भागती नहीं रही'.