हैदराबाद : रणबीर कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल का टीजर अपने 41वें बर्थडे (28 सितंबर) को रिलीज कर फैंस को बड़ा तोहफा पेश किया था. एनिमल का टीजर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया था. टीजर में फिलहाल चार किरदार रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और साउथ फिल्मों की हसीना रश्मिका मंदाना को ही फ्लॉन्ट किया गया था. टीजर में सबसे ज्यादा रणबीर के खूंखार और क्रिमिनल और बॉबी देओल के बतौर विलेन साइको लुक ने फैंस को दिवाना बना दिया है. फैंस और सेलेब्स ने एनिमल के टीजर पर लाइक का बटन दबाया है. इस कड़ी में रश्मिका मंदाना के रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा का नाम भी शामिल हैं.
विशिंग माय डार्लिंग्स.....
एनिमल का टीजर देखने के बाद विजय अपने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर एनिमल की पूरी टीम की तारीफ की और रणबीर कपूर को बर्थडे विश किया है. एक्टर ने लिखा है, विशिंग माय डार्लिंग्स, संदीप वांगा रेड्डी, रश्मिका और मेरे फेवरेट आरके...आपको जन्मदिन की भी ढेरों बधाईयां'. बता दें, रश्मिका के एक्स हैंडल पर टीजर पोस्ट करने पर विजय का रिएक्शन आया था.