दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

डीपफेक वीडियो पर बुरी तरह टूटीं रश्मिका मंदाना, बोलीं- ये तो बहुत डरावना है..किसी के साथ... - डीपफेक

Rashmika Mandanna on deepfake video : रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर वायरल अपने डीपफेक वीडियो पर रिएक्ट किया है.

Rashmika Mandanna
रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2023, 3:51 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 4:07 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक से एक हिट फिल्म दे बॉलीवुड में पहुंचीं साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों काफी असहज फील कर रही हैं. दरअसल, हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जो किसी भी लड़की के लिए शेमफुल हो सकता है. कथित वायरल वीडियो में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का फेस ए़ड कर उसे सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया गया, जिसे देखने के बाद रश्मिका काफी असहज फील कर रही हैं.

वहीं, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी इस हरकत को नहीं सहन नहीं कर पाए और उन्होंने इस वीडियो को शेयर कर लीगल एक्शन की मांग की है. वहीं, अब इस पूरे वाकया पर खुद एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का रिएक्शन आया है.

यह बहुत डरावना है- रश्मिका

रश्मिका ने अपने इस वीडियो पर रिएक्श करने हुए अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है. एक्ट्रेस ने इस डीपफेक वीडियो पर लिखा है, मुझे यह शेयर करते हुए बड़ा दुख हो रहा है, सोशल मीडिया पर जो मेरा डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है, उस पर बात करनी है, यह वाकई में बहुत डरावना है, ना सिर्फ मेरे लिए, बल्कि मेरी जैसी सभी लड़कियों के लिए, क्योंकि नई-नई तकनीकों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है'.

रश्मिका ने आगे लिखा है, आज बतौर एक महिला और एक्टर, मैं अपने परिवार, दोस्तों और अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद करती हूं, जो मुझे इस तरह सपोर्ट कर रहे हैं, अगर यह मेरे साथ स्कूल या फिर कॉलेज में हुआ होता, तो मैं नहीं जानती कि मैं इसे कैसे हैंडल करती, इससे पहले किसी और के साथ ऐसा हो हमें इसे कम्यूनिटी में बताना चाहिए'.

ये भी पढे़ं : WATCH : रश्मिका मंदाना के FAKE वीडियो पर भड़के बिग बी, REAL क्लिप शेयर कर की लीगल एक्शन की मांग
Last Updated : Nov 6, 2023, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details