हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर और सफल अभिनेत्री में से एक रश्मिका मंदाना की स्माइल का जादू तो हर जगह फैला हुआ है. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग की लाइन बड़ी लंबी है. अब रश्मिका बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं. साउथ में तो रश्मिका अपना जादू दिखा चुकी हैं और अब 7 अक्टूबर से हिंदी सिनेमा में उनकी दस्तक हो जाएगी. इस बीच वह अपनी डेब्यू बॉलीवुड फिल्म गुडबाय की प्रमोशन में जुटी हुई हैं, जहां रश्मिका ने एक फैन का दिन बना दिया.
दरअसल, एक फैन की रिक्वेस्ट पर रश्मिका ने उसके टीशर्ट पर दिल की तरफ ऑटोग्राफ दिया और वह खुशी से खिल उठा. रश्मिका ने भी अपने इस फैन का दिल नहीं दुखाया और उसे जीने का एक बहाना दे दिया. यहां रश्मिका को लाइट ग्रीन वनपीस ड्रेस में देखा गया था.
यूजर्स बोले कितना है लकी है ये
इधर, जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो रश्मिका के और भी फैंस कमेंट्स कर रहे हैं कि यह लड़का कितना लकी है. वहीं, कुछ फैंस ने रश्मिका के इस अंदाज की खुलकर तारीफ भी की.
बता दें, बालाजी टेलीफिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट की अमिताभ बच्चन और साउथ फिल्मों की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की पहली हिंदी फिल्म 'गुडबाय' रिलीज डेट का एलान हो गया है. एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया था. फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है. इस फिल्म की शूटिंग इस साल अप्रैल में शुरू हुई थी.
रश्मिका का बॉलीवुड डेब्यू