दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रश्मिका मंदाना ने फैन को दिया दिल पर ऑटोग्राफ, यूजर बोले- कितना लकी है ये - रश्मिका मंदाना वीडियो

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपने एक फैन को उसकी टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ देकर उसका दिन बना दिया है. रश्मिका के फैंस अब इस वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं.

रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना

By

Published : Sep 27, 2022, 9:28 AM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर और सफल अभिनेत्री में से एक रश्मिका मंदाना की स्माइल का जादू तो हर जगह फैला हुआ है. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग की लाइन बड़ी लंबी है. अब रश्मिका बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं. साउथ में तो रश्मिका अपना जादू दिखा चुकी हैं और अब 7 अक्टूबर से हिंदी सिनेमा में उनकी दस्तक हो जाएगी. इस बीच वह अपनी डेब्यू बॉलीवुड फिल्म गुडबाय की प्रमोशन में जुटी हुई हैं, जहां रश्मिका ने एक फैन का दिन बना दिया.

दरअसल, एक फैन की रिक्वेस्ट पर रश्मिका ने उसके टीशर्ट पर दिल की तरफ ऑटोग्राफ दिया और वह खुशी से खिल उठा. रश्मिका ने भी अपने इस फैन का दिल नहीं दुखाया और उसे जीने का एक बहाना दे दिया. यहां रश्मिका को लाइट ग्रीन वनपीस ड्रेस में देखा गया था.

यूजर्स बोले कितना है लकी है ये

इधर, जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो रश्मिका के और भी फैंस कमेंट्स कर रहे हैं कि यह लड़का कितना लकी है. वहीं, कुछ फैंस ने रश्मिका के इस अंदाज की खुलकर तारीफ भी की.

बता दें, बालाजी टेलीफिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट की अमिताभ बच्चन और साउथ फिल्मों की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की पहली हिंदी फिल्म 'गुडबाय' रिलीज डेट का एलान हो गया है. एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया था. फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है. इस फिल्म की शूटिंग इस साल अप्रैल में शुरू हुई थी.

रश्मिका का बॉलीवुड डेब्यू

रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर कर इसे खूबसूरत कैप्शन देते हुए लिखा था, ' पापा और मैं आ रहे आपकी फैमिली से मिलने 7 अक्टूबर को'. फिल्म गुडबाय अगले महीने 7 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.

बता दें, रश्मिका मंदाना के पास तीन बॉलीवुड फिल्में हैं, जिसमें गुडबाय के साथ-साथ टाइगर श्रॉफ संग 'स्क्रू ढीला' और सिद्धार्थ मल्होत्रा संग 'मिशन मजनू' शामिल है. गुडबाय की रिलीज डेट का एलान हो चुका है, लेकिन बाकी दो फिल्मों की रिलीज डेट आना बाकी है.

रश्मिका के बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स

ऐसे में अगर फिल्म गुडबाय पहले रिलीज हो जाती है तो रश्मिका की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म होगी. बता दें, रश्मिका मंदाना साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस हैं. उनकी पिछली फिल्म साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा- द राइज' थी, जो वर्ल्डवाइड हिट साबित हुई थी. अब देखना होगा कि रश्मिका की बॉलीवुड में एंटी कैसी होती है.

इससे पहले, 'गुडबाय' के बारे में बताते हुए, उत्साहित प्रोड्यूसर एकता कपूर ने साझा किया था, 'गुडबाय एक बेहद खास विषय है, जिसमें समान माप में इमोशन और एंटरटेनमेंट है. यह एक ऐसी कहानी है जिससे हर परिवार जुड़ा हुआ है.

ये भी पढे़ं :'गोल्डन गर्ल' बनीं रश्मिका मंदाना ने फ्लॉन्ट किया ग्लैमर, तस्वीरों पर हार बैठेंगे दिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details