मुंबई :साउथ सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को बीती शाम हुई इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 (2023) की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करते देखा गया. 'नेशनल क्रश' रह चुकीं रश्मिका मंदाना की आईपीएल 16 ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्मेंस को उनके लाखों-करोड़ों फैंस ने जमकर लाइक किया और खूब तालियां भी बजाईं. रश्मिका ने यहां ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू-नाटू' पर भी शानदार परफॉर्म कर फैंस का दिल जीता था, लेकिन वह अपना और अपने फैंस का एक सपना पूरा नहीं कर सकीं. वहीं, इस बात को बताने के लिए रश्मिका ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रश्मिका ने अपने फैंस की उस ख्वाहिश को पूरा कर दिया है जो वह आईपीएल सेरेमनी नहीं कर पाई थीं. नीचे देखें वीडियो.
रश्मिका ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है, आईपीएल टी20 में क्या धमाका था, लेकिन मैं इस गाने पर परफॉर्म करना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, इसलिए यह वीडियो उनके लिए जो इस गाने पर मुझे नाचते देखना चाहते थे'. बता दें, रश्मिका ने सुपरस्टार विजय स्टारर फिल्म वारिसु के सॉन्ग झिमकी पुन्नु पर डांस कर यह वीडियो शेयर किया है. इस फिल्म में रश्मिका एक्टर विजय के अपोजिट नजर आई थीं.