हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बेहद हसीन और नेशनल क्रश के नाम से फेमस साउथ ब्यूटी रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर काफी लंबेसमय बाद पोस्ट शेयर करती नजर आ रही हैं. दरअसल, गुडबाय एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर उसे काफी लंबे कैप्शन के साथ सजाया है. हालांकि, कैप्शन के पहले शब्द सॉरी को देखते ही फैंस भी गच्चा खा गए. पूरा पोस्ट पढ़ने के बाद माजरा समझ में आया. यहां देखें रश्मिका का लेटेस्ट पोस्ट.
बता दें कि 'पुष्पा' एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खूबसूरत तस्वीरों की सीरीज के साथ पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा 'दोस्तों माफ़ करना मैं कुछ देर के लिए लापता हो गई थी. हम ज्यादातर बिना नेटवर्क वाले क्षेत्रों में शूटिंग कर रहे थे ...लेकिन दोस्तों हमारे रैंबो का पहला शेड्यूल पूरा हो गया है. आपकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद रैंबो टीम .. आप लोग कमाल के हैं!. इसके साथ ही रश्मिका ने तस्वीरों के बारे में बताते हुए लाइन से कैप्शन में बताया.