दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Rashmika Mandanna : 80 लाख रु की ठगी पर रश्मिका मंदाना ने तोड़ी चुप्पी, अब खुद बताई पूरी सच्चाई - रश्मिका मंदाना 80 लाख रु ठगी

Rashmika Mandanna : साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने उस खबर पर अपनी चुप्पी तोड़ दी जिसमें बताया गया था कि उनके मैनेजर ने उन्हें 80 लाख रुपये का चूना लगाया था. अब एक्ट्रेस ने इस केस की पूरी सच्चाई खुद बताई है.

Rashmika Mandanna
साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना

By

Published : Jun 23, 2023, 10:49 AM IST

Updated : Jun 23, 2023, 10:58 AM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और हिट एक्ट्रेस में से एक रश्मिका मंदाना को लेकर हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी. कहा गया था कि पुष्पा एक्ट्रेस के बारे में खबर थी कि उनके मैनेजर ने उनसे 80 लाख रुपये की ठगी थी और फिर रश्मिका ने अपने इस मैनेजर को बिना कोई पुलिस शिकायत दर्ज कराए नौकरी से बर्खास्त कर दिया था. हालांकि इस खबर बीते दिनों अपडेट आया था, जिसमें इसे झूठा करार दिया गया था. अब इस पूरे मामले पर रश्मिका और उनके मैनेजर का ऑफिशियल बयान आया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका और उनके मैनेजर ठगी की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक आधिकारिका बयान जारी किया है. इसमें उन्होंने बताया है कि दोनों ने आमसहमति और सौहादर्पूण ढंग से अलग होने का फैसला लिया है.

ऑफिशियल बयान

आधाकारिक बयान में लिखा है, रश्मिका और उनके मैनेजर के बीच किसी भी तरह की कोई दुश्मनी या फिर आपसी रंजिश नहीं है और उन्होंने इस ठगी का खंडन किया है. इसमें आगे लिखा है, हमारे बीच किसी भी तरह की नेगेटिविज नहीं है, हम सौहार्दपूर्ण ढंग से अलग हो रहे हैं, इन अफवाहों में को सच्चाई नहीं है और अब हम अलग-अलग काम करेंगे'.

रश्मिका मंदाना का वर्कफ्रंट

रश्मिका मंदाना को पिछली बार दो हिंदी फिल्में गुडबाय और मिशन मजनू में देखा गया गया था. गुडबाय रश्मिका मंदाना की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी जो एवरेज रही. वहीं, रश्मिका साउथ में पिछली बार फिल्म वारिषु में साउथ सुपस्टार विजय के साथ देखा गया था. वहीं, अब रश्मिका मंदाना फिल्म पुष्पा-2 से चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह अल्लू अर्जुन के सामने एक बार फिर श्रीवल्ली के किरदार में नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं : Rashmika Mandanna : 'एनिमल' की शूटिंग पूरी कर रणबीर कपूर की दिवानी हुईं रश्मिका मंदाना, फोटो शेयर कर बोलीं- मेरे दिल के टुकड़े
Last Updated : Jun 23, 2023, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details