हैदराबाद : साउथ फिल्म एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इतनी बड़ी स्टार होने के बाद भी अपनी पुरानी सहेलियों को नहीं भूली हैं. दरअसल, रश्मिका हाल ही में अपनी एक सहेली की शादी में पहुंचीं और वहां से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इसस पहले भी रश्मिका मंदाना अपनी एक और पुरानी सहेली का शादी में गईं और वहां से भी एक्ट्रेस ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. रश्मिका अपनी फ्रेंड की शादी में कोई स्टार नहीं बल्कि सिंपल साउथ लुक में एंट्री करती हैं.
रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर अपनी सहेली की शादी को जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें एक्ट्रेस का लुक देखते ही बन रहा है. ये तस्वीरें वाकई में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. इन तस्वीरों में रश्मिका अपनी सहेली और उसके पति के बीच खड़ी होकर पोज देती दिख रही हैं.
इतना ही नहीं इन तस्वीरों में रश्मिका की किलर स्माइल भी साफ नजर आ रही हैं. रश्मिका ने सहेली की शादी में साउथ सिल्क साड़ी पहनकर पहुंची थीं. रश्मिका ने कुल मिलाकर फ्रेंड की शादी में साउथ लुक धारण किया हुआ है.
इन तस्वीरों को शेयर कर रश्मिका ने लिखा है, जिस दिन से तुम मिले हो...बस दोस्त बन गये..और फिर तुमने डेट करना शुरू कर दिया...फिर मुझे बताया कि तुम शादी करने जा रहे हो..यह सब हुआ...