दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'एनिमल' सक्सेस पार्टी में आमने-सामने आई 'भाभी-1' और 'भाभी-2', 'रणविजय' से किसे मिली अटेंशन - एनिमल सक्सेस पार्टी

Animal Success Party: 'एनिमल' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म को मिल रही सफलता को देखते हुए मेकर्स ने बीते शनिवार को एक पार्टी रखी, जिसमें पूरी एमिनल टीम एक साथ नजर आई. इस बीच फिल्म की दोनों भाभी को भी एक साथ देखा गया. देखें वीडियो...

Rashmika Mandanna and Tripti Dimri
रश्मिका मंदाना (फोटो- इंस्टाग्राम)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 7, 2024, 4:39 PM IST

मुंबई: संदीप रेड्डी की निर्देशित फिल्म 'एनिमल' पिछले साल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. यह विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' से क्लैश हुई. फिल्म ने पहले दिन ही ताबतोड़ कमाई करते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम की. भारत में ओपनिंग डे पर फिल्म 63 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और इसी के साथ ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. फिल्म को मिल रही अपार सफलता के एक महीने के बाद मेकर्स ने 6 जनवरी को टीम के लिए एक सक्सेस पार्टी रखी. पार्टी से स्टार्स की कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक वीडियो में फिल्म की दोनों भाभी 'गीतांजली' और 'जोया' एक साथ दिख रही हैं.

'एनिमल' सक्सेस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींच रहा है. एक वायरल वीडियो में रश्मिला को रेड कार्पेट पर जाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान वह रील हसबैंड 'रणविजय' (रणबीर कपूर) से मिलती है. इसके बाद वह अनिल कपूर समेत अन्य एनिमल टीम से मिली. इस बीच रश्मिका और तृप्ति को मुस्कुराते हुए गले लगाते देखा गया. दोनों एक्ट्रेस ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में कहर ढा रही थी.

एनिमल टीम ने एक साथ मंच पर मीडिया को ग्रुप फोटो के लिए पोज दिया. इस दौरान अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना को लगातार किसी चीज को लेकर बात करते हुए देखा गया. वहीं,वीडियो में पैप्स को अपनी प्यारी 'लिली' को पोज के लिए पुकारते हुए देखा जा सकता है. एनिमल सक्सेस पार्टी के लिए मेकर्स ने ब्लैक थीम रखा था. पार्टी में पहुंचे लगभग सभी कास्ट ब्लैक आउटफिट में नजर आएं.

पार्टी में रियल 'भाभी' आलिया भट्ट भी परिवार के साथ पहुंची थीं. रणबीर ने अपने लेडी लव के साथ पैप्स को पोज दिए. कपल के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है. इसके अलावा रणबीर ने आलिया, अपनी मां नीतू और ससुर महेश भट्ट के साथ भी पोज दिए.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details