हैदराबाद:बॉलीवुड फिल्म 'गुडबाय' से हिंदी सिनेमा में एंट्री कर रहीं साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने मुंबई के 'लालबागचा राजा दरबार' में बप्पा के दर्शन किए. एक्ट्रेस को बप्पा के दर्शन के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. एक्ट्रेस को जैसे-तैसे बप्पा के चरणों तक पहुंचाया गया और दर्शन कराए गए. वहीं, रश्मिका मंदाना समेत कई स्टार्स ने यहां दर्शन किए. इसमें अजय देवगन अपने बेटे संग यहां पहुंचे थे और भी की स्टार्स यहां नजर आए. गणपति विसर्जन के दिन चल रहे हैं और सेलेब्स लालबागचा राजा दरबार में दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं.
रश्मिका मंदाना फिल्म 'गुडबाय' की प्रोड्यूसर एकता कपूर संग बप्पा के दर्शन करने पहुंची थीं. रश्मिका खूबसूरत जैकेट ड्रेस में यहां पहुंची थी और गणेश भगवान के दर्शन किये. इससे पहले रश्मिका ने फैंस से मुलाकात की थी और उनके संग तस्वीरें भी ली थी. वहीं, फैंस भी रश्मिका को देख काफी एक्साइटेड लग रहे थे.
बता दें, हाल ही में रश्मिका मंदाना, अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म 'गुडबाय' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर को काफी सराहना मिली है. यह फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.