मुंबई : बीती रविवार की रात बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सलमान खान समेत कई फिल्मी और टीवी सितारों का मेला लगा. राजनीतिक पर्सनैलिटी बाबा सिद्दीकी हर साल स्टार्स के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं. इस साल भी उनकी इफ्तार पार्टी सितारों से चांद की तरह चमकती नजर आई. इस इफ्तार पार्टी में एक ऐसा वाकया हुआ, जो काफी चौंकाने वाला है. इफ्तार पार्टी में बिग बॉस 13 में एक साथ नजर आईं टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई और पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
रश्मि ने कर दिया शहनाज को इग्नोर
इस वीडियो में देखा जा रहा है, जैसे ही शहनाज गिल इफ्तार में पार्टी में शिरकत करती हैं, वहीं, गेट के सामने खड़ीं रश्मि देसाई शहनाज को देख वहां से तुरंत खिसक लेती हैं. अब इसकी क्या वजह है, ये तो रश्मि देसाई ही बता सकती हैं, लेकिन दोनों का बिग बॉस में सफर देखने के बाद कहा जा सकता है कि रश्मि देसाई ने शहनाज गिल को क्यों इग्नोर किया.
जानें क्यों किया इग्नोर ?