मुंबई: खालिस्तान के कथित समर्थन को लेकर पंजाबी-कनाडाई रैपर शुभनीत सिंह (शुभ के नाम से लोकप्रिय) का 'स्टिल रोलिन इंडिया टूर' रद्द कर दिया गया है. रैपर को मुंबई समेत देश के कई शहरों में परफॉर्म करना था. लेकिन परफॉर्म के कुछ दिन पहले रैपर इंस्टाग्राम पर भारत का एक विकृत तस्वीर साझा की, जिस पर लोगों ने आपत्ति और नराजगी जताई.
बुक माय शो ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर अपडेट साझा किया है और लिखा है, 'सिंगर शुभनीत सिंह का भारत के लिए स्टिल रोलिन टूर रद्द कर दिया गया है. इसके लिए, बुकमायशो ने उन सभी उपभोक्ताओं के लिए टिकट राशि की पूरी वापसी शुरू कर दी है, जिन्होंने शो के लिए टिकट खरीदे थे. रिफंड कस्टमर के ऑरिजनल ट्रांजैक्शन के सोर्स अकाउंट में 7-10 वर्किंग डे के भीतर दिखाई देगा.'
दरअसल, रैपर शुभ ने कुछ दिनों पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट की थी. इस पोस्ट में भारत के नक्शे से पंजाब और जम्मू-कश्मीर को गायब दिखाया गया था. शुभ की इस पोस्ट का सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर विरोध किया था.