दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

KD Shorey Died: रणवीर शौरी के पिता केडी शौरी का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम - KD Shorey Died news

बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर और रणवीर शौरी के पिता कृष्ण देव शौरी (KD Shorey Passed Away) का निधन हो गया है. 92 वर्षीय फिल्म मेकर के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है.

Etv Bharat
KD Shorey Died

By

Published : Sep 17, 2022, 3:38 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी के पिता और फेमस फिल्म मेकर कृष्ण देव शौरी (KD Shorey Passed Away) का निधन हो गया है. उन्होंने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने पिता के निधन की जरिए जानकारी दी है.

फिल्म जगत के मशहूर फिल्ममेकर्स में से एक केडी शौरी के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं अपने पिता को प्रेरणा मानने वाले एक्टर उनके निधन से टूट गए हैं. ट्विटर अकाउंट पर केडी शौरी की एक तस्वीर के साथ एक्टर ने इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'मेरे प्यारे पिता, कृष्ण देव शौरी, कल रात 92 साल की उम्र में अपने बच्चों और पोते-पोतियों को छोड़कर चले गए हैं.

उन्होंने आगे लिखा- वह अपने पीछे अद्भुत यादें और कई प्रशंसक छोड़ गए हैं. मैंने अपनी प्रेरणा और सुरक्षा का सबसे बड़ा स्रोत खो दिया है.' दुखद खबर की जानकारी होते ही तमाम फिल्मी सितारों ने फिल्म मेकर केडी शौरी को श्रद्धांजलि दी है. इस तरह से पिता का साया सिर से उठने के बाद रणवीर शौरी भावुक हो उठे हैं. रणवीर शौरी के इमोशनल पोस्ट पर सिनेमा जगत की तमाम हस्तियों ने केडी शौरी को श्रद्धांजलि दी है.

यह भी पढ़ें- सिंधु से तेंदुलकर ने किया था यह बड़ा वादा, यादें शेयर कर बोलीं- आभारी हूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details