मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी के पिता और फेमस फिल्म मेकर कृष्ण देव शौरी (KD Shorey Passed Away) का निधन हो गया है. उन्होंने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने पिता के निधन की जरिए जानकारी दी है.
फिल्म जगत के मशहूर फिल्ममेकर्स में से एक केडी शौरी के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं अपने पिता को प्रेरणा मानने वाले एक्टर उनके निधन से टूट गए हैं. ट्विटर अकाउंट पर केडी शौरी की एक तस्वीर के साथ एक्टर ने इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'मेरे प्यारे पिता, कृष्ण देव शौरी, कल रात 92 साल की उम्र में अपने बच्चों और पोते-पोतियों को छोड़कर चले गए हैं.