हैदराबाद : बॉलीवुड का पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं. हाल ही में कपल की सेपरेशन की खबरों ने जोर पकड़ा था और सोशल मीडिया पर यह अफवाह आग की तरह फैल गई थी कि रणवीर और दीपिका अलग होने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर शोर था कि कपल के बीच कुछ भी ठीक नही हैं, लेकिन रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू में साफ कर दिया था कि ऐसा कुछ भी नहीं है और वह अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं. अब रणवीर ने 4 अक्टूबर को एक ताजा ट्वीट किया है, जिसमें वह अपनी पत्नी को रानी बता रहे हैं और अब यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को पॉपुलर जूलरी कंपनी ने दीपिका पादुकोण को अपना ब्रैंड एंबेसेडर घोषित किया है. इस पर रणवीर की खुशी सातवें आसमान पर है. इस खुशी में उन्होंने पत्नी के नाम एक ट्वीट कर लिखा है, 'माई क्वीन! हमें प्राउड फील करा रही है'.
क्या थी वायरल खबर
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि रणवीर और दीपिका के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. हालांकि अब एक ट्वीट सामने आया है, जिसमें रणवीर ने पत्नी दीपिका संग अपने रिश्ते पर खुलकर बताया था. इस वायरल ट्वीट वीडियो में रणवीर ने कहा था, 'भगवान शुक्र है... हम मिले और 2012 में डेट करना शुरू किया और 2022 तक कर रहे है, मैं और दीपिका तभी से साथ में हैं'.