हैदराबाद : बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर रणवीर सिंह आज (6 जुलाई) को अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर एक्टर को बॉलीवुड से बधाईयों का तांता लगा हुआ है. रणवीर सिंह के बर्थडे के मौके पर उनके फैंस के लिए गुडन्यूज सामने आई है. मीडिया की मानें तो रणवीर कपूर को लेकर कहा जा रहा है कि वह मशहूर टीवी सीरियल 'शक्तिमान' पर बन रही फिल्म में लीड रोल करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'शक्तिमान' मुकेश खन्ना की भीष्म इंटरनेशनल के सहयोग से इस साल सुपरहीरो शक्तिमान को लेकर बड़ा एलान किया गया था. इस फिल्म पर काम शुरू हो चुका है और शक्तिमान के लिए रणवीर सिंह का नाम सबसे पहले आगे आया है.
मीडिया की मानें तो, रणवीर सिंह को शक्तिमान का रोल ऑफर किया गया है. वहीं, बताया जा रहा है कि रणवीर सिंह ने भी इस रोल में दिलचस्पी दिखाई है. लेकिन अभी इस ओर कोई आधिकारिक एलान और पुष्टि नहीं हुई है.