हैदराबाद : बॉलीवुड का स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने बीती 15 नवंबर को अपनी शादी की चौथी सालगिरह मनाई. हालांकि इस खास मौके पर कपल साथ नहीं था. बावजूद इसके रणवीर ने पत्नी दीपिका को इतना बड़ा सरप्राइज दिया कि उसे देखकर दीपिका दंग रह गईं. पहले आपको बता दें, रणवीर-दीपिका ने साल 2018 में इटली के लेक कोमो स्थित विला डेल बालबियानेलो में बड़े ही शाही अंदाज से शादी रचाई थी. रणवीर-दीपिका की शादी बॉलीवुड की महंगी शादियों में से एक है और इस स्टार कपल की शादी का शोर फैंस और बी-टाउन में खूब हुआ था.
पति रणवीर का सरप्राइज देख दंग रह गईं दीपिका
दरअसल, शादी की चौथी सालगिरह पर दीपिका अपने काम में बिजी थीं. ऐसे में रणवीर बिना बताए दीपिका के शूटिंग सेट पर पहुंचकर उन्हें बड़ा सरप्राइज देते हैं. रणवीर को अचानक सेट पर देख दीपिका पादुकोण दंग रह जाती हैं और खुशी से जूम उठती हैं. इस खास मौके पर रणवीर पत्नी दीपिका के लिए फूल और चॉकलेट लेकर भी पहुंचे थे, जिस किसी ने भी सेट पर रणवीर और दीपिका के इस अंदाज को देखा वो बहुत ही खुश हुआ. हालांकि, अपने काम के चलते कपल ने सेलिब्रेशन का कोई प्लान नहीं बनाया था.
सामने आई रणवीर के सरप्राइज की तस्वीर
दरअसल, इस पूरे नजारे की रणवीर ने एक तस्वीर भी शेयर की है. तस्वीर में देखा जा रहा है कि दीपिका चेयर पर बैठ लैपटॉप पर काम करती दिख रही हैं. दीपिका इस दौरान सफेद रंग के आउटफिट में नजर आईं. वहीं, रणवीर ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा है, 'जब उन्हें आपकी सालगिरह पर काम करना हो तो आप उन्हें उनके ऑफिस में सरप्राइज दें....फूलों और चॉकलेट को कभी कम मत समझना, नोट कर लें और बाद में मुझे धन्यवाद दें'.