मुंबई:भारत और मालदीव के बीच तनाव के बीच फिल्म इंडस्ट्री की तमाम हस्तियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर देश के खूबसूरत हिस्से लक्षद्वीप का समर्थन किया है. अमिताभ बच्चन, सलमान खान के साथ ही अन्य सितारों ने भी देशवासियों से यह अपील की है कि आप लक्षद्वीप जरुर जाएं और यहां की खूबसूरती को देखें. इस बीच लक्षद्वीप के सपोर्ट में उतरे रणवीर सिंह ने गलती से मालदीव की तस्वीरें शेयर कर दीं. हालांकि, यह जानकारी होते ही उन्होंने तस्वीर को सोशल मीडिया से हटा दिया.
लक्षद्वीप टूरिज्म सपोर्ट में रणवीर ने शेयर कर दी मालदीव की तस्वीर!, डिलीट कर बोले- भारत की खोज... - मालदीव लक्षद्वीप
Ranveer Singh Support Lakshadweep : लक्षद्वीप और मालदीव विवाद के बीच रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर गलती से लक्षद्वीप सपोर्ट के दौरान मालदीव की तस्वीरें शेयर कर दीं. इसके बाद उन्होंने तस्वीरें तुरंत ही डिलीट कर दी है.
Published : Jan 8, 2024, 7:09 PM IST
रणवीर ने डिलीट किया पोस्ट
बता दें कि लक्षद्वीप की सुंदरता की खोज की अपील करते हुए रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की. हालांकि, एक्स पर उन्होंने साल 2016 की मालदीव की तस्वीर लगा दी थी. रणवीर ने एक्स पर लिखा 'इस साल 2024 में आइए भारत की खोज और हमारी संस्कृति का अनुभव करने के बारे में साल को बनाएं. हमारे देश के समुद्र तटों और सुंदरता में देखने और तलाशने के लिए बहुत कुछ है. चलो इंडिया चलो. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा एक्सप्लोर इंडियन आइलैंड्स चलो भारत देखें. हालांकि, रणवीर की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स की तेजी से प्रतिक्रियाएं आने लगीं. लिहाजा, गली बॉय एक्टर को वह पोस्ट डिलीट करना पड़ा.
लक्षद्वीप सपोर्ट में उतरे सितारे
बता दें कि अपने अभद्र कमेंट को लेकर मालदीव को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म इंडस्ट्री के तमाम एक्टर्स ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि हम इस बेवजह नफरत को क्यों बर्दाश्त करें. वहीं, लक्षद्वीप की समर्थन में कई सितारे उतरे हैं. इस लिस्ट में दबंग एक्टर सलमान खान, कंगना रनौत, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन और श्रद्धा कपूर, जॉन अब्राहम के साथ ही रणवीर सिंह का नाम भी शामिल हो गया है.