मुंबई:बधाई हो...भारतीय सिनेमा जगत के वर्सेटाइल और शानदार गली बॉय फेम एक्टर रणवीर सिंह के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. जी हां! फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों के साथ ही रणवीर सिंह का दो वैक्स स्टैच्यू लंदन के मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में लग चुका है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने वैक्स स्टैच्यू तस्वीरों की झलक फैंस को दिखाई है. स्टैच्यू इतना असली है कि आप असली-नकली की पहचान के बीच फंस जाएंगे और आपका सिर चकरा जाएगा.
PHOTOS : मैडम तुसाद म्यूजियम लंदन में लगा रणवीर सिंह का वैक्स स्टैच्यू, 'गली बॉय' बोले- अवास्तविक... - रणवीर सिंह खबर
Ranveer Singh Wax statues in London : लंदन स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में अब तमाम सितारों के साथ ही रणवीर सिंह की भी उपस्थिति दर्ज हो गई है. गली बॉय ने अपने मोम के पुतले के साथ पोज देते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. आप झलक देखकर हैरत में पड़ जाएंगे कि असली कौन है और नकली कौन?. देखिए यहां.
Published : Dec 18, 2023, 4:33 PM IST
अवास्तविक है म्यूजियम का आकर्षण...
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों की सीरीज शेयर कर रणवीर सिंह ने कैप्शन में लिखा 'बड़े होते हुए, मैं दुनिया की कुछ सबसे प्रसिद्ध और प्रमुख हस्तियों के साथ अपने माता-पिता की पुरानी तस्वीरों को देखकर मोहित हो गया था, तभी मुझे एहसास हुआ कि वे लंदन के प्रसिद्ध मैडम तुसाद में मोम के पुतले थे. इस शानदार म्यूजियम का आकर्षण हमेशा मेरे साथ रहा, जिस वजह से अब वहां पर मेरी अपनी मोम की मूर्ति होना अवास्तविक हो गया है. मैं कृतज्ञता से भर जाता हूं क्योंकि मेरा नाम दुनिया के सबसे निपुण व्यक्तित्वों में से एक है। एक अविस्मरणीय क्षण, जो मुझे उस जादुई सिनेमाई यात्रा पर विचार करने के लिए मजबूर कर रहा है जिसने मुझे इस क्षण तक पहुंचाया है.
सितारों ने दी 'गली बॉय' को शुभकामनाएं
बता दें कि सोशल मीडिया पर शेयर्ड तस्वीरों में रणवीर काले रंग का थ्री-पीस सूट पहने हुए नजर आ रहे हैं. मोम की मूर्तियों के साथ वह बीच में खड़े होकर पोज देते नजर आ रहे हैं. उनमें से एक स्टैच्यू ट्रेडिशनल रंगीन शेरवानी में और दूसरा वेस्टर्न आउटफिट सफेद पैटर्न के साथ काले सूट में हैं. एक्टर की पोस्ट पर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने रिएक्ट करते हुए उन्हें भर-भरकर बधाईयां दी है. इस लिस्ट में अनिल कपूर, सिद्धांत कपूर, मनीष पॉल के साथ ही अन्य सितारों का नाम शामिल है. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर जल्द ही 'डॉन-3' और 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें:रणवीर सिंह बढ़ाएंगे 'मैडम तुसाद' की शान |