मुंबई: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'फाइटर' के मेकर्स ने सोमवार को फिल्म का बहुप्रतीक्षित आधिकारिक ट्रेलर जारी कर दिया. सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित इस फिल्म में अनिल कपूर मुख्य भूमिका में हैं.
दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर साझा किया, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया, 'फाइटर ट्रेलर आउट नाउ. फाइटर 25 जनवरी दुनिया भर में रिलीज हो रहा है. आईमैक्स 3डी में बड़े पर्दे पर फाइटर का अनुभव लें.' ट्रेलर छोड़ने के तुरंत बाद, उसके दोस्त, परिवार और फैंस कमेंट सेक्शन में आ गए और अपनी प्रतिक्रियाए साझा कीं. दीपिका के पति और एक्टर रणवीर सिंह ने टिप्पणी की, 'एब्सोल्यूट फायर. क्या ट्रेलर है. अद्भुत. मैं हैरान हूं. ऑल द बेस्ट टीम फाइटर.'
पावर-पैक एरियल एक्शन सीन्स, दमदार डायलॉग्स और स्टार कास्ट के शानदार परफॉर्मेंस के साथ 'फाइटर' ट्रेलर पूरी तरह से देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित करता है. फिल्म में करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी मुख्य भूमिका में हैं.