मुंबई: अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के गाने 'वे कमलिया' के लॉन्च पर फिल्म के कपल रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने निर्देशक करण जौहर के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. लॉन्च के दौरान दोनों से करण के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया.
आलिया, जो एक इंटेलेक्चुअल बंगाली जर्नलिस्ट रानी चटर्जी का किरदार निभा रही हैं, ने जवाब देते हुए कहा, 'रणवीर और करण का जो एप्रिसिएशन है, वह मैंने कहीं और नहीं देखा. करण और मैं फ्लो के साथ चलना चाहते हैं. हमने तो बस मजे किये.'
रणवीर के पास 51 वर्षीय फिल्ममेकर के बारे में शेयर करने के लिए कुछ मजेदार बातें थी. उन्होंने कहा, 'करण या मेरे अंदर ऐसा मर्द है जिनके अंदर दिल्ली की आंटी है.' तेजतर्रार पंजाबी लड़के रॉकी रंधावा का किरदार निभा रहे रणवीर ने कहा, 'हम कपड़ों, ब्रांड के बारे में बात करते हैं. करण जन्म से ही एंटरटेनर हैं. मैं अभी उठा और सेट पर जाने के लिए उत्सुक था. यह एक तरह का दोस्तों का गेट टुगेदर था.'