मुंबई : रणवीर सिंह अपने मस्तमौला अंदाज और आइकॉनिक फैशन के लिए अपने फैंस के बीच मशहूर हैं. बीती रात (20 जुलाई) एक्टर रणवीर सिंह को अपनी स्टार पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल काउचर शो में देखा गया. हालांकि, यहां रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की को-स्टार और बॉलीवुड की गंगूबाई आलिया भट्ट संग रैंप पर चलते नजर आए थे. रॉकी उर्फ रणवीर और रानी उर्फ आलिया को यहां मनीष मल्होत्रा के न्यू वेडिंग कलेक्शन में देखा गया था.
यहां, रणवीर सिंह रैंप पर वॉक कर ही रहे थे कि उन्हें रैंप के साइड में लगी चेयर पर जब अपनी स्टार पत्नी दीपिका पादुकोण दिखीं तो पहले वो रुके और फिर अचानक पत्नी दीपिका पादुकोण के पास जाकर उनके गालों पर किस कर दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, फैंस और ट्रोलर्स इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.