दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रणवीर सिंह ने ठुकरा दी थी 'कबीर सिंह', 'एनिमल' के डायरेक्टर का खुलासा, बोले- शाहिद कपूर को लेने पर मिली थी ये चेतावनी - शाहिद कपूर

Sandeep Reddy Vanga : एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने खुलासा किया है उन्होंने अपनी पिछली फिल्म कबीर सिंह के लिए रणवीर सिंह को ऑफर भेजा था, जो उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था.

Ranveer Singh
रणवीर सिंह

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 2:36 PM IST

हैदराबाद : डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा अपनी अगली धांसू फिल्म एनिमल की रिलीज को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज होने के लिए बॉक्स ऑफिस की दहलीज पर है. रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर स्टारर फिल्म एनिमल के डायरेक्टर अपनी टीम के साथ फिल्म की प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी पिछली हिट फिल्म कबीर सिंह को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

रणवीर सिंह ने क्यों ठुकराई थी फिल्म ?

दरअसल, एक इंटरव्यू में उन्होंने जिक्र किया कि वह अब कभी अपनी फिल्मों का रीमेक नहीं बनाएंगे और इसकी वजह भी बताई. डायरेक्टर ने बताया कि वह अपनी तेलुगू हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक बनाने के दौरान बहुत मुश्किलों से गुजरना पड़ा. संदीप ने बताया कि वह फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर को नहीं लेना चाहते थे और कबीर सिंह के लिए उनकी पहली च्वॉइस रणवीर सिंह थे, लेकिन रणवीर इस ऑफर को यह कहकर ठुकरा दिया कि यह रोल उनकी इमेज को डार्कर कर देगा और एक्टर ने फिल्म को ना कर दिया.

शाहिद कपूर को कास्ट करने पर क्यों और क्या मिली थी चेतावनी

इसके बाद संदीप के जहन में शाहिद कपूर आए और फिर जब उन्होंने प्रोड्यूसर को इसके बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि शाहिद कपूर की मार्किट अच्छी नहीं है और बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा पैसा नहीं मिलेगा. संदीप को बताया गया कि रणवीर सिंह की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट अच्छी है. शाहिद को लेकर कहा गया है कि उनकी एक भी फिल्म 100 करोड़ का बिजनेस नहीं कर पाई है. वहीं, जब शाहिद के पास यह रोल गया तो उन्होंने खुशी-खुशी इसे किया और फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 280 करोड़ का बिजनेस किया.

बता दें, संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढे़ं : 'एनिमल' के लिए रणबीर कपूर के ट्रांसफॉर्मेशन पर फिटनेस कोच ने की तारीफ, बोले- इनका टारगेट...

ABOUT THE AUTHOR

...view details