हैदराबाद : डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा अपनी अगली धांसू फिल्म एनिमल की रिलीज को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज होने के लिए बॉक्स ऑफिस की दहलीज पर है. रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर स्टारर फिल्म एनिमल के डायरेक्टर अपनी टीम के साथ फिल्म की प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी पिछली हिट फिल्म कबीर सिंह को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
रणवीर सिंह ने क्यों ठुकराई थी फिल्म ?
दरअसल, एक इंटरव्यू में उन्होंने जिक्र किया कि वह अब कभी अपनी फिल्मों का रीमेक नहीं बनाएंगे और इसकी वजह भी बताई. डायरेक्टर ने बताया कि वह अपनी तेलुगू हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक बनाने के दौरान बहुत मुश्किलों से गुजरना पड़ा. संदीप ने बताया कि वह फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर को नहीं लेना चाहते थे और कबीर सिंह के लिए उनकी पहली च्वॉइस रणवीर सिंह थे, लेकिन रणवीर इस ऑफर को यह कहकर ठुकरा दिया कि यह रोल उनकी इमेज को डार्कर कर देगा और एक्टर ने फिल्म को ना कर दिया.