दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

karan-Disha की संगीत सेरेमनी में रणवीर सिंह ने अपनी मौजूदगी से लगाए चार चांद, देखें वायरल वीडियो - करण देओल दिशा आचार्या संगीत सेरेमनी

बॉलीवुड स्टार सनी देओल और दिशा आचार्य बीती शुक्रवार की शाम को संगीत सेरेमनी ऑर्गेनाइज हुई. जिसमें पूरे देओल परिवार ने अपनी डांस परफॉर्मेंसेस से समां बांध दिया. वहीं इस सेरेमनी में एक्टर रणवीर सिंह भी शामिल हुए जिनकी एनर्जी देखने लायक थी.

karan-disha sangeet ceremony
karan-Disha की संगीत सेरेमनी में रणवीर सिंह ने अपनी मौजूदगी से लगाए चार चांद

By

Published : Jun 17, 2023, 11:33 AM IST

Updated : Jun 17, 2023, 12:58 PM IST

मुंबई:एक्टर करण देओल और दिशा की शादी की खबरें काफी समय से सामने आ रही थी. अब आखिरकार दोनों 18 जून को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. वहीं शुक्रवार की शाम उनकी संगीत सेरेमनी रखी गई. जिसमें पूरा देओल परिवार अपने हिट गानों पर खूब झूमा और सबने एक से बढकर एक परफॉर्मेंस दी. इसी के साथ बॉलीवुड के अन्य सितारे भी करण-दिशा की स्पेशल शाम में शिरकत करने पहुंचे.

उन्हीं सितारों में से एक इंडस्ट्री के मोस्ट एनर्जेटिक मैन कहे जाने वाले रणवीर सिंह भी करण-दिशा के संगीत समारोह में पहुंचे. वहां उनकी एनर्जी देखते ही बन रही थी. उन्होंने पहुंचते ही सनी पाजी को 'तारा' कहते हुए गर्मजोशी से गले लगाया, और उनसे बातचीत करते हुए नजर आए. जिसके बाद उन्होंने जसबीर जस्सी के गाने 'दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी...' पर थिरकते हुए करण को अपनी गोद में उठा लिया. रणवीर अपनी बहन रितिका भावनानी के साथ इस संगीत सेरेमनी में शामिल हुए.

करण और दिशा की संगीत सेरेमनी में उनके पिता सनी देओल, चाचा बॉबी देओल और दादा धर्मेंद्र ने अपनी-अपनी डांस परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया. सनी पाजी ने अपने हिट सॉन्ग 'मैं निकला गड्डी लेके...' पर जोरदार डांस परफॉर्मेंस दी. वहीं दादा धर्मेंद्र भी अपने पोते के साथ 'यमला पगला दिवाना...' सॉन्ग पर खूब थिरके.

यह भी पढ़ें: Karan Deol-Disha Acharya की संगीत सेरेमनी में दादा धर्मेंद्र ने 'यमला पगला दिवाना...' पर लगाए ठुमके, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: Sunny Deol Video : बेटे करण की मेहंदी-हल्दी सेरेमनी में जमकर नाचे सनी देओल, खड़े-खड़े देखते रहे छोटे भाई बॉबी देओल

Last Updated : Jun 17, 2023, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details