मुंबई:एक्टर करण देओल और दिशा की शादी की खबरें काफी समय से सामने आ रही थी. अब आखिरकार दोनों 18 जून को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. वहीं शुक्रवार की शाम उनकी संगीत सेरेमनी रखी गई. जिसमें पूरा देओल परिवार अपने हिट गानों पर खूब झूमा और सबने एक से बढकर एक परफॉर्मेंस दी. इसी के साथ बॉलीवुड के अन्य सितारे भी करण-दिशा की स्पेशल शाम में शिरकत करने पहुंचे.
उन्हीं सितारों में से एक इंडस्ट्री के मोस्ट एनर्जेटिक मैन कहे जाने वाले रणवीर सिंह भी करण-दिशा के संगीत समारोह में पहुंचे. वहां उनकी एनर्जी देखते ही बन रही थी. उन्होंने पहुंचते ही सनी पाजी को 'तारा' कहते हुए गर्मजोशी से गले लगाया, और उनसे बातचीत करते हुए नजर आए. जिसके बाद उन्होंने जसबीर जस्सी के गाने 'दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी...' पर थिरकते हुए करण को अपनी गोद में उठा लिया. रणवीर अपनी बहन रितिका भावनानी के साथ इस संगीत सेरेमनी में शामिल हुए.