हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा-2 को लेकर बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं. एक्टर के बर्थडे पर फिल्म से टीजर और उनका फर्स्ट लुक जारी किया गया था. फिल्म का धांसू टीजर और अल्लू अर्जुन का फर्स्ट लुक देख फैंस को फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं हो रहा है. अब इस फिल्म से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 में बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर रणवीर सिंह की एंट्री हो गई है. कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह फिल्म में अहम किरदार में नजर आएंगे.
पुष्पा को झुकाएंगे रणवीर सिंह?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में रणवीर सिंह के कैमियो रोल की पुष्टि हो गई है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में रणवीर सिंह एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे. रणवीर सिंह को फिल्म में लेने का मतलब है कि वह फिल्म में ज्यादा ड्रामा डालने के मूड में हैं. अब ऐसे में रणवीर सिंह और अल्लू अर्जुन के सामने पुलिस बनकर खडे़ होंगे और दोनों में जबरदस्त टक्कर होगी.