मुंबई:बॉलीवुड के पावरपैक कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इन दिनों लाइमलाइट में बने हुए है. बीते मंगलवार को बॉलीवुड की यह जोड़ी मुंबई में आयोजित जियो वर्ल्ड प्लाजा इवेंट में पहुंची. इस इवेंट में सेलेब्स ने अपने ग्लैमरस का जलवा बिखेरा. इस दौरान रणवीर ने रैंप पर गर्मजोशी के साथ वॉक करते दिखें. वहीं, अब कपल का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें रणवीर-दीपिका और अंबानी फैमिली एक-दूसरे के बीच अच्छी बॉन्डिंग नजर आ रही हैं. कपल अंबानी फैमिली को सी ऑफ करते दिखा.
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण और अंबानी फैमिली का यह वीडियो एक पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में रणवीर-दीपिका को नीता अंबानी के साथ इवेंट से बाहर आते हुए देखा जा सकता है. वहीं, आगे चल रहे अनंत अंबानी रणवीर सिंह से बात करते दिख रहे हैं. इस बीच दीपिका मुकेश अंबानी को गले लगाती दिखीं. उधर रणवीर भी अनंत को हग करते हुए उन्होंने सी ऑफ किया. स्टार्स का सी ऑफ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.