हैदराबाद : बॉलीवुड का स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को लेकर बार-बार खबरें आती रहती हैं. रणवीर-दीपिका लाख दफा ट्रोल होने के बाद भी कपल गोल सेट करते रहते हैं. हाल ही में कपल ने अपनी शादी की 5वीं सालगिरह देश से बाहर जाकर मनाई थी. अब रणवीर सिंह रेड सी फिल्म फेस्टिवल से चर्चा में हैं तो वहीं, दीपिका पादुकोण अपनी बेस्टी संग लंदन में इन्जॉय कर रही हैं.
रणवीर सिंह ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप को अपना आइकन बताया और कहा कि वह उनकी काम को काफी समय से फॉलो कर रहे हैं. रणवीर ने कहा, मेरे अच्छे सर, मैं आपके काम को Edward Scissorhands और What's Eating Grap फिल्मों से फॉलो कर रहा हूं, आज आपके सामने हूं, बड़ा फक्र महसूस हो रहा है, जो आपने बिना जाने-पहचाने में मुझे सिखाया है, उसके लिए धन्यवाद, आप ट्रांसफॉर्मेशन के मास्टर, वर्सेटिलिटी हैं, आपसे बहुत कुछ सीखा. बता दें, रेड सी फिल्म फेस्टिवल में रणवीर सिंह को हॉलीवुड पर्सनैलिटी शरोन स्टोन ने अवार्ड से नवाजा है.
बेस्टी संग लंदन में दीपिका