हैदराबाद :बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह लगातार कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से बड़ी उम्मीदें लगाए बैठे हैं. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर यह फिल्म आगामी 28 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. रणवीर और आलिया फिल्म की प्रमोशन करने कोलकाता में हैं. इस बीच रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर मंडे मोटिवेशन सेशन में अपना माचो लुक फैंस के साथ शेयर किया है. रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रणवीर सिंह एक बार फिर निर्वस्त्र हुए हैं. हालांकि एक्टर ने इस बार अंडरवियर पहना हुआ है.
रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से अपने 'रॉकी रंधावा' लुक का प्रोमो शेयर किया है. इस प्रोमो में रणवी सिंह शर्टलेस नजर आ रहे हैं. वहीं, वीडियो में देखा जा रहा है कि एक पंजाबी सॉन्ग पर रणवीर सिंह पहले बेड पर अंडरवियर में नजर आते हैं और फिर धीरे-धीरे अपने रॉकी रंधावा लुक में शीशे के सामने अपनी मसल्स दिखाते हैं.