श्रीनगर: बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट इन दिनों करण जौहर की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के रोमांटिक गाने की शूटिंग के लिए कश्मीर में हैं. धर्मा प्रोडक्शंस के एक क्रू मेंबर ने ईटीवी भारत से बात की और महत्वपूर्ण बातें साझा कीं. इस दौरान उन्होंने बताया कि, अभिनेता कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को श्रीनगर पहुंचे और उन्हें शूटिंग के लिए गुलमर्ग ले जाया गया.
उन्होंने बताया कि करण जौहर एक दिन पहले ही कश्मीर पहुंच गए थे. उन्होंने कहा कि इस गाने की शूटिंग गुलमर्ग के अलावा श्रीनगर और पहलगाम में की जाएगी. दोनों कलाकार 9 मार्च को मुंबई के लिए रवाना होंगे. गाने के शूट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'करण शुरू में स्विटजरलैंड में शूटिंग करना चाहते थे, लेकिन बाद में आलिया भट्ट की कहने पर उन्होंने कश्मीर को चुना.'