दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ranveer-Alia in Kashmir : शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे आलिया-रणवीर, देखें - रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट इन दिनों शूटिंग के लिए कश्मीर में हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 4, 2023, 8:39 PM IST

श्रीनगर: बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट इन दिनों करण जौहर की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' के रोमांटिक गाने की शूटिंग के लिए कश्मीर में हैं. धर्मा प्रोडक्शंस के एक क्रू मेंबर ने ईटीवी भारत से बात की और महत्वपूर्ण बातें साझा कीं. इस दौरान उन्होंने बताया कि, अभिनेता कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को श्रीनगर पहुंचे और उन्हें शूटिंग के लिए गुलमर्ग ले जाया गया.

आलिया भट्ट

उन्होंने बताया कि करण जौहर एक दिन पहले ही कश्मीर पहुंच गए थे. उन्होंने कहा कि इस गाने की शूटिंग गुलमर्ग के अलावा श्रीनगर और पहलगाम में की जाएगी. दोनों कलाकार 9 मार्च को मुंबई के लिए रवाना होंगे. गाने के शूट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'करण शुरू में स्विटजरलैंड में शूटिंग करना चाहते थे, लेकिन बाद में आलिया भट्ट की कहने पर उन्होंने कश्मीर को चुना.'

क्रू मेंबर ने आगे बताया कि चूंकि यह एक प्रेम गीत है, इसलिए करण फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के गाने 'इश्कवाला लव' के लिए 2012 में पहलगाम में शूट किए गए पलों को फिर से शूट करना चाहते थे. गौरतलब है कि आलिया फिलहाल मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट के साथ गुलमर्ग में शूटिंग कर रही हैं. उनके साथ बेटी राहा भी हैं.

दिलचस्प बात यह है कि यह आलिया भट्ट की कश्मीर की चौथी यात्रा है. इससे पहले वह यहां स्टूडेंट ऑफ द ईयर, राजी और हाईवे की शूटिंग के लिए आई थीं. वहीं, रणवीर पहली बार कश्मीर आए हैं और वह इस समय गुलमर्ग की खूबसूरती का लुत्फ उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani New Release Date: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का रिलीज डेट Postponed, दर्शकों को और करना होगा इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details