दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Advance Booking में बजा 'जेलर' का डंका, 'गदर 2'- OMG 2 को छोड़ा पीछे, अब 'पठान' को पछाड़ेगा 'थालइवा'?

रजनीकांत की 'जेलर' ने एडवांस टिकट बुकिंग मामले में 'गदर 2' के साथ-साथ अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' और रॉकिंग स्टार यश 'केजीएफ 2' को मात दे दी है. क्या थलाइवा रजनीकांत की 'जेलर' अब बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की 'पठान' को देगी पटखनी? देखें क्या हैं इन फिल्मों के ए़डवांस बुकिंग और ओपनिंग डे का आंकड़ा.

Advance Booking
रजनीकांत

By

Published : Aug 9, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Aug 9, 2023, 5:28 PM IST

हैदराबाद : इंडियन और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर दो बहुचर्चित हॉलीवुड फिल्में 'बार्बी' और 'ओपेनहाइमर' ने बीते कुछ समय से खूब हंगामा मचाया हुआ था. दोनों ही फिल्मों को लेकर इंडियन ऑडियंस में भी खूब शोर देखने को मिला. अब इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर एक नहीं बल्कि तीन धमाकेदार और सुपरस्टार एक्टर्स की फिल्म रिलीज होने जा रही हैं. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म 'जेलर' (10 अगस्त), सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' (11 अगस्त) और आखिर में बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' रिलीज (11 अगस्त) के लिए तैयार खड़ी है.

इस हफ्ते इन तीनों ही फिल्मों में बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, लेकिन इन तीनों फिल्मों के सामने आए एडवांस बुकिंग के आकड़ों में अक्षय कुमार और सनी देओल की फिल्में 'थलाइवा' रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' से पीछे रह गई हैं.

'गदर 2' से आगे 'जेलर' की एडवांस बुकिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल यानि 10 अगस्त को तमिल और तेलुगू में ही रिलीज होने जा रही रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' ने एडवांस बुकिंग मामले में 'गदर 2' को बहुत पीछे छोड़ दिया है. कहा जा रहा है कि फिल्म ने 6.12 लाख से ज्यादा टिकटों की एडवांस बुकिंग कर ली है. एडवांस बुकिंग के आधार पर कहा जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 40 से 45 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करेगी, क्योंकि फिल्म 'जेलर' ने एडवांस बुकिंग से ही 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है.

'गदर 2' की एडवांस बुकिंग

वहीं, सनी देओल की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा मंगलवार रात तक 2,81, 089 हो चुका है, जिसमें सिंगल स्क्रीन से मल्टीप्लेक्स में हुई बुकिंग शामिल है. गदर 2 ने अपनी ए़डवांस बुकिंग से 7 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, अभी बुधवार और गुरुवार के आंकड़े आने बाकी हैं, वहीं, गदर-2 की एडवांस बुकिंग की रफ्तार को देख कहा जा सकता है कि फिल्म अभी और दर्शक जुटाने में पक्का कामयाब हो सकती है. वहीं, 'गदर-2' के ओपनिंग डे के कलेक्शन की बात करें तो यह 30 से 40 करोड़ कमा सकती है.

ओएमजी 2 का निकला तेल

वहीं, अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'ओएमजी 2' एडवांस बुकिंग की रेस में सबसे पीछे है. फिल्म ने अभी तक 36 हजार टिकटों की बुकिंग की है, जिससे उसकी कमाई 1 करोड़ 13 लाख की हुई है. वहीं, कहा जा रहा है कि फिल्म 'ओएमजी 2' ओपनिंग डे पर 7 से 9 करोड़ रुपये का ही बिजनेस कर पाएगी.

'पठान' को पछाड़ पाएगी 'जेलर' और 'गदर 2'?

बता दें, मौजूदा साल की 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'पठान' ने एडवांस बुकिंग में 6.61 लाख टिकट बेचे थे और फिल्म ने 55 करोड़ रुपये से रिकॉर्ड खाता खोला था. अब क्या 'जेलर' रॉकिंग स्टार यश की केजीफ 2 (5.15 लाख) को एडवांस बुकिंग माामले में पछाड़ एडवांस टिकट बुकिंग की रेस और ओपनिंग डे के कलेक्शन से पठान और केजीएफ 2 को पछाड़ पाएगी. क्योंकि 'जेलर' एडवांस बुकिंग की तालिका में 'पठान' और 'बाहुबली 2' के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच चुकी है. अब, 'गदर 2' और 'जेलर' ओपनिंग डे पर क्या करिश्मा करती है इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.

एडवांस टिकट बुकिंग आंकड़ें
ये भी पढ़ें : Gadar 2 देख चौड़ा हुआ इंडियन आर्मी का सीना, जवानों ने थिएटर में लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे
Last Updated : Aug 9, 2023, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details