दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ranbir Kapoor: इस खास दिन पर रिलीज होगा रणबीर की फिल्म 'एनिमल' का टीजर, मेकर्स ने कंफर्म की ऑफिशियल डेट - रणबीर कपूर अपकमिंग फिल्म

Animal Teaser Release Date: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एनिमल' की ऑफिशियल टीजर डेट मेकर्स ने अनाउंस कर दी है. फिल्म का टीजर रणबीर कपूर के बर्थडे पर रिलीज किया जाएगा.

Ranbie kapoor
रणबीर कपूर 'एनिमल' टीजर रिलीज डेट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 12:07 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की ऑफिशियल डेट अनाउंस कर दी है. टी-सीरीज ने रणबीर की फिल्म का नया पोस्टर रिलीज करते हुए टीजर रिलीज करने की डेट और फिल्म रिलीज की ऑफिशियल डेट अनाउंस कर दी है.

इस खास दिन पर होगा फिल्म का टीजर रिलीज
रणबीर की फिल्म 'एनिमल' का टीजर उनके बर्थडे यानि 28 सितंबर को रिलीज करने का फैसला लिया गया है. फिल्म के मेकर्स ने ऑफिशियली टीजर रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. यहाम तक की टीजर रिलीज होने का टाइम भी मेकर्स ने दे दिया है, 28 सितंबर को सुबह 10 बजे फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया जाएगा. साथ ही फिल्म का न्यू पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है जिसमें रणबीर का लुक देखने लायक है. पोस्टर में एक्टर का लुक एकदम गैंगस्टर जैसा लग रहा है. फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है.

फिल्म की रिलीज डेट कंफर्म
टीजर की रिलीज डेट के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट भी कंफर्म कर दी है. रणबीर स्टारर 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एनिमल की कास्टिंग जबरदस्त है, इसमें रणबीर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी, अनिल कपूर, परिणीति चोपड़ा, सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार फिल्म में मौजूद हैं. कुछ समय पहले ही एनिमल का प्री-टीजर रिलीज किया गया था, जो कि जबरदस्त था और दर्शकों को काफी पसंद भी आया था. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि रणबीर फिल्म में कुछ अलग अवतार में नजर आएंगे.

यह भी पढे़ं:

ABOUT THE AUTHOR

...view details