मुंबई: नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा में 5 दिनों के शानदार पूजा के बाद, मां दुर्गा को विदाई देने का समय आ गया है. विजया दशमी, जिसे दशहरा भी कहा जाता है, राक्षस राजा महिषासुर पर देवी दुर्गा की जीत का जश्न मनाने वाला एक महत्वपूर्ण बंगाली त्योहार है. बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने इस खास दिन पर बंगाली ट्रेडिशनल लुक को अपनाया. साथ ही अपने पारंपरिक सिंदूर खेला में हिस्सा लिया. इस पारंपरिक खेला में सुमोना चक्रवर्ती और ईशा दत्ता भी नजर आई.
एक पैपराजी ने नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा से बंगाल की पारंपरिक सिंदूर खेला की कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें रानी मुखर्जी नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो में देवी बोरान और सिन्दूर खेला के लिए रानी मुखर्जी ने बंगाली ट्रेडिशनल गेटअप को चुना.
रानी मुखर्जी ने अपने बालों को खुला छोड़ रखा था और अपने लुक के साथ लाल बिंदी, चंकी, सोने की बालियां और सोने का नेकपीस पहना हुआ था. उन्होंने साड़ी को पारंपरिक बंगाली तरीके से लपेटा था. उन्होंने पारंपरिक शाका पोला (सफेद और लाल चूड़ियां) भी पहनी थीं. रानी ना केवल सिंदूर खेला बल्कि ढाक पर भी थिरकती दिखीं.