दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रानी मुखर्जी ने दिखाया कोलकत्ता लव, बोलीं- यहां आना खूबसूरत एहसास है - Kolkata International Film Festiva

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी(Rani Mukherjee), पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए पहुंचीं, जहां उन्होंने कोलकाता लव के बारे में बात की.

rani m
रानी मुखर्जी

By

Published : Dec 15, 2022, 6:58 PM IST

मुंबई:28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (Kolkata International Film Festival) की धूम जारी है. वहीं फेस्टिवल के उद्घाटन में पहुंची हिंदी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) ने कोलकाता की यात्रा और प्यार के बारे में बात की. उन्होंने कोलकाता से अपने खास लगाव के बारे में भी बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कोलकाता हमेशा उनके लिए खास रहेगा, क्योंकि यहां आकर उनके बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं.

बता दें कि रानी मुखर्जी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए पहुंचीं. रानी पिछले कई सालों से यहां मुख्य अतिथि के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रही हैं. इस बार रानी के करियर को लेकर एक खास तरह का जश्न मनाया जा रहा है. कुछ-कुछ होता है एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं.

इस दौरान कुछ पलों को याद करते हुए रानी ने कहा, 'कोलकत्ता आना मेरे लिए हमेशा ही बहुत खूबसूरत एहसास होता है. मेरे लिए कोलकत्ता मेरे बचपन और सिनेमा से जुड़ा हुआ है. इसके साथ ही रानी मुखर्जी ने आगे कहा, 'कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने सत्यजीत रे, ऋत्विक घटक, मृणाल सेन और कई बंगाली कलाकारों और तकनीशियनों जैसे फिल्म निमार्ताओं की विरासत का जश्न मनाया है. इन सभी ने सिनेमा की दुनिया में अपना बहुत ही शानदार योगदान दिया है. अभिनेत्री ने आगे कहा, 'इस बार मेरे करियर का जश्न मनाया जा रहा है, जो कि मेरे लिए काफी गर्व की बात है और इसके लिए मुझे बहुत खुशी हो रही है.

यह भी पढ़ें:भूमि पेडनेकर का ये है फेवरेट कैरेक्टर, बोलीं- मुझे ऐसे किरदारों से प्यार है

ABOUT THE AUTHOR

...view details