मुंबई:28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (Kolkata International Film Festival) की धूम जारी है. वहीं फेस्टिवल के उद्घाटन में पहुंची हिंदी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) ने कोलकाता की यात्रा और प्यार के बारे में बात की. उन्होंने कोलकाता से अपने खास लगाव के बारे में भी बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कोलकाता हमेशा उनके लिए खास रहेगा, क्योंकि यहां आकर उनके बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं.
बता दें कि रानी मुखर्जी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए पहुंचीं. रानी पिछले कई सालों से यहां मुख्य अतिथि के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रही हैं. इस बार रानी के करियर को लेकर एक खास तरह का जश्न मनाया जा रहा है. कुछ-कुछ होता है एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं.