मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रानी मुखर्जी 21 मार्च को अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. रानी 90 के दशक की खूबसूरत और शानदार एक्टिंग करने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में टॉप पर हैं. रानी आज भी अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर अकेली ही फिल्में हिट कर रही हैं. रानी मुखर्जी की हालिया रिलीज फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' है. इस फिल्म में रानी के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है. अब रानी मुखर्जी ने शाहरुख खान की 1000 करोड़ी फिल्म 'पठान' को बॉक्स ऑफिस पर पटखनी दे ये रिकॉर्ड बनाया
है.
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बीती 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और फिल्म अबतक 1148 रुपये कमा चुकी है. वहीं, 17 मार्च को रिलीज हुई रानी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' ने 'पठान' को धूल चटा दी है. दरअसल, नॉर्वे के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' ने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को कमाई में पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' ने 'पठान' के साथ-साथ शाहरुख खान की 'रईस', सलमान खान की 'सुल्तान' और 'बजरंगी भाईजान' को भी पटखनी दे दी है.
यहां देखें नॉर्वे बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों की कमाई
1. मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे- 4.8 हजार (3 दिन)
2. रईस- 4.7 हजार (5 दिन)
3. सुल्तान - 4.4 हजार (5 दिन)
4. बजरंगी भाईजान - 4.3 हजार (3 दिन)