मुंबई: 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भले ही सोशल मीडिया की दूनिया से दूर रहती हों, मगर अक्सर अपनी खास अंदाज की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. जी हां! 'कुछ-कुछ होता है' एक्ट्रेस का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिवाली पार्टी के दौरान रानी मुखर्जी की करीब से फोटो लेने की कोशिश में एक फोटोग्राफर हो गया. फिर क्या था, इस घटना के बाद रानी मुखर्जी ने ऐसा कदम उठाया कि उनकी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है.
WATCH : रानी मुखर्जी को कैप्चर करने के दौरान घायल हुआ पैप, एक्ट्रेस के इस कदम की जमकर हो रही तारीफ - रानी मुखर्जी फोटोग्राफर मदद
Rani Mukerji Sent Car For Injured Photographer Treatment : दिवाली पार्टी में रानी मुखर्जी की तस्वीर लेने की कोशिश कर रहा फोटोग्राफर घायल हो गया, जिसकी अनोखे अंदाज में एक्ट्रेस मदद करती नजर आईं. जानिए एक्ट्रेस ने ऐसा क्या किया, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है.
Published : Nov 13, 2023, 7:11 PM IST
बता दें कि जानकारी के अनुसार रानी मुखर्जी दिवाली पार्टी में जा रही थीं और इस दौरान पैपराजी ने उनकी तस्वीरें लेनी शुरू कर दी. इस दौरान एक फोटोग्राफर ने एक्ट्रेस की करीब से तस्वीर लेने की कोशिश कर रहा था और इस दौरान उसे चोट लग गई और वह घायल हो गया. रानी मुखर्जी को जब यह बात पता चली तो उन्होंने बिना देर किए समय पर घायल पैप के लिए अपनी कार भेज दी, जिससे कि वह समय से हॉस्पिटल पहुंच सके.
वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक फोटोग्राफर रानी के ड्राइवर से कार रोकने के लिए कहता नजर आ रहा है, क्योंकि उसके पैर में चोट लग गई. वहीं, रानी मुखर्जी के इस खूबसूरत कदम की जमकर तारीफ हो रही है. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट मूवीज देने वाली एक्ट्रेस रानी मुखर्जी पिछली बार आशिमा छिब्बर के निर्देशन में बनी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में नजर आई थीं और फिल्म में शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें काफी प्रशंसा मिली.