पणजी: रानी मुखर्जी काफी लंबे समय से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. 'हम तुम' जैसे रोमांटिक ड्रामा से लेकर 'मर्दानी' जैसी कॉप-थ्रिलर फिल्मों तक उन्होंने हर प्रोजेक्ट के साथ अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित की है.
गोवा में 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में एक इंटरैक्टिव सेशन के दौरान रानी ने कहा, 'एकमात्र फिल्म जिसके बारे में मैं कह सकती हूं कि ये मेरा दुर्भाग्य था कि मैं 'लगान' का हिस्सा नहीं बन सकी क्योंकि एक विशेष तारीख और आमिर के बीच क्लैश हो रहा था. फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर बन रहे थे और उन्होंने कहा कि 'रानी मैं इस फिल्म की शूटिंग एक खास तरीके से कर रहा हूं, इसलिए मैं चाहता हूं कि मेरे सभी कलाकार 6 महीने तक इसी खास जगह पर रहें और कहीं न जाएं. वह चाहते थे कि हर कोई वहां रहे, उसके पास यह विशेष तरीका था.'
रानी ने कहा, 'मैंने उनसे पहले ही एक फिल्म साइन कर ली थी, जो लगभग 20 दिन की थी और आमिर ऐसे थे, 'रानी, मैं तुम्हें उन 10 या 15 दिनों के लिए भी वापस नहीं आने दे पाऊंगा क्योंकि दूसरों को वापस न आने देना मेरे साथ अन्याय होगा.' मैंने अन्य मेकर्स से भी पूछा कि अगर मैं फिल्म छोड़ दूं तो क्या उन्हें कोई आपत्ति होगी क्योंकि मैं वास्तव में आमिर की फिल्म करना चाहूंगा, वह मेरे करीबी दोस्त हैं. लेकिन प्रोड्यूसर ने मुझे जाने से मना कर दिया. वह बहुत दुखद था.'