दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: शादी के बाद पहली बार सामने आए रणदीप हुडा, मुस्कुराती नजर आईं एक्टर की दुल्हनिया - शादी के बाद रणदीप हुडा लिन लैशराम

Randeep Hooda Lin Laishram: रणदीप हुडा और लिन लैशराम ने इम्फाल में 29 नवंबर को शादी के बंधन में बंधें. शादी के बाद पहली बार न्यूलीवेड कपल को एक साथ स्पॉट किया है. देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 1, 2023, 9:51 AM IST

मुंबई: रणदीप हुड्ड् इन दिनों अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. 29 नवंबर को रणदीप और लिन ने 29 नवंबर को इंफाल (मणिपुर) में मणिपुरी रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई. शादी के चंद घंटों के बाद कपल की शादी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. शादी के बाद रणदीप और लिन को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज देते दिखें.

रणदीप हुडा और लिन लैशराम की लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की है. वीडियो में न्यूलीवेड कपल काफी खुश नजर आ रहे हैं. वीडियो में रणदीप को व्हाइट शर्ट और मैचिंग पैंट में देखा जा सकता है. वहीं उनकी खूबसूरत वाइफ को रेड कलर के सूट में देखा जा सकता है. लिन ने मैचिंग पर्स कैरी किया हुआ है. दोनों ठहरते हुए कैमरे के लिए शानदार पोज दिए.

रणदीप और लिन का वीडियो देख फैन के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए. एक फैन ने तो लिन की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी से कर दी. फैन ने लिखा है, 'वह (लिन) महिमा चौधरी जैसी लग रही है.' एक ने लिखा है, 'सिम्पल, एलिगेंट और क्लासी.' कुछ फैंस रणदीप-लिन को 'ब्यूटीफुल कपल' कहा है तो कुछ ने उन्हें 'डिसेंट कपल' कहा है.

कपल ने पिछले साल दिवाली के शुभ मौके पर अपने रिश्ते का खुलासा किया था. रणदीप ने इंस्टाग्राम पर लिन के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी. दोनों अक्सर स्पेशल मोमेंट की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. उधर, इंफाल पहुंचने पर शादी के कुछ दिन पहले रणदीप और लिन ने अपनी शादी से पहले इपुधौ मार्जिंग खुबामलेन और श्री श्री गोविंदजी मंदिरों में आशीर्वाद लिया. वहीं, बड़ी हस्तियों की उपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर एक्टर ने मणिपुर के लिए सुखी वैवाहिक जीवन और शांति की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि अतिथि सूची में केवल वह शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

  • आउट ऑफ कास्ट मैरिज कर खुद के बयान पर ट्रोल हुए रणदीप हुड्डा, यूजर्स बोले- हां भाई हो गई जाटों में शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details